Barabanki News: भिटरिया-टिकैतनगर मार्ग पर मां-बेटे को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला, मौत

Barabanki News: भिटरिया-टिकैतनगर मार्ग पर मां-बेटे को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला, मौत

टिकैतनगर/बाराबंकी, अमृत विचार। भिटरिया-टिकैतनगर मार्ग पर ग्राम सिकलिकपुरवा के पास सोमवार शाम को मोटरसाइकिल से अपने ससुराल जा रही मां व उसके बेटे को एक तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। जिससे मां बेटे दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेते हुए दोनों शव को पीएम के लिए भेजा।

कस्बा व थाना टिकैतनगर के मोहल्ला धधवारा निवासी शीला (28 वर्ष) पुत्री सत्यनारायण सोमवार शाम को अपने बच्चे कार्तिक (3 वर्ष) को गोद मे लेकर मोटरसाइकिल से अपनी ससुराल थाना दरियाबाद अंतर्गत ग्राम पतुलकी जा रही थी। इसी दौरान भिटरिया टिकैतनगर मार्ग पर ग्राम सिकलिकपुरवा के पास मुख्य सड़क पर काफी बजड़ी व मौरंग बिखरी हुई थी।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक को देखकर चालक मोटरसाइकिल को सड़क की पटरी पर उतारने लगा, लेकिन इतने में ही उसकी मोटरसाइकिल सड़क पर गिट्टी बिखरी होने के कारण फिसल गई। जिससे मोटरसाइकिल चालक व गाड़ी की टंकी पर बैठा दूसरा बच्चा तो बच गया लेकिन पीछे बैठी शीला व उसका बेटा कार्तिक दोनों ट्रक की चपेट में आ गए। दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

जैसे ही हादसा हुआ, कुछ ही देर में घटनास्थल पर ग्रामीण व राहगीरों की भारी भीड़ जुट गई। जिसने भी यह विभत्स्य हादसा अपनी आंखों से देखा उसके होश उड़ गये। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस के साथ साथ मृतका के परिजनों को दी गई। कुछ ही देर में परिजनों के पहुंचते ही घटनास्थल पर ही चीख पुकार मच गई। पुलिस ट्रक को अपने कब्जे में लेकर थाने आई। साथ ही दोनों शवो का पंचनामा भरकर उन्हें पीएम के लिए भेजा है।

यह भी पढ़ें:-अखिलेश यादव का दावा- महाराष्ट्र में भाजपा के नेतृत्व वाली ‘महायुति’ के ‘महादुखी’ काल का अंत होगा

ताजा समाचार

अखिलेश यादव का केंद्र पर प्रहार, कहा- भाजपा की योजना राजस्व बढ़ाने से ज्यादा भ्रष्टाचार बढ़ाने की
Kanpur: सीसामऊ सीट जीतने के बाद आज शहर में आएंगे अखिलेश यादव, शादी समारोह में होंगे शामिल
मुरादाबाद : संसद में उठा चुका है टीएमयू के छात्रों की मौत का मुद्दा, इस साल 5 आत्महत्या के मामले आए सामने
Bareilly: हत्यारोपियों को जेल भेजने के खेल में फंसे पुलिसकर्मी, चौकी प्रभारी समेत चार सस्पेंड
राज्य स्तरीय महिला हॉकी के मुकाबले आज से, स्पोर्ट्स कॉलेज में खेले जाएंगे मुकाबले
गोंडा: कमिश्नर और डीआईजी ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, गैरहाजिर मिले CMO- CMS, मची अफरा-तफरी