बरेली में दर्दनाक हादसा, ट्रक की टक्कर से NCC का पेपर देने जा रहे भाई-बहन की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बहेड़ी, अमृत विचार। नारायन नगला मार्ग पर मंडी के सामने धनतेरस पर बेकाबू ट्रक ने एक बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार सगे भाई-बहन की मौत हो गई। साथ ही  बाइक चला रहा चचेरा भाई घायल हो गया। यह सभी छंगा टांडा एनसीसी का ऑनलाइन पेपर देने जा रहे थे।  

जानकारी के मुताबिक सिमरा गांव निवासी 13 साल का जतिन पुत्र मंगलसेन छंगा टांडा के एक स्कूल में पढ़ाई कर रहा था। वह अपनी बड़ी बहन उषा (22 वर्ष ) और चचेरे अनमोल पुत्र दिलीप के साथ बाइक से ऑनलाइन परीक्षा देने छंगा टांडा अपने स्कूल जा रहा था। उनकी बाइक में खाद से भरे ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे जतिन और ऊषा की मौत हो गई। जबकि चचेरा भाई अनमोल घायल हो गया। 

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं घायल अनमोल को अस्पताल भेजा। पुलिस टक्कर मारने वाले ट्रक को थाने ले आई। घटना के बाद मृतकों के परिजन रोते बिलखते मौके पर पहुंच गए। दीवाली पर हादसा में दोनों की मौत हो जाने पर मां बाप और भाई बहन का रो रोकर बुरा हाल हो गया। 

यह भी पढ़ें- कौन है बरेली का तैयब? जिसने दी थी लॉरेंस बिश्नोई का भाई बताकर सलमान खान को धमकी

संबंधित समाचार