Sultanpur News : ज्वैलरी शॉप डकैती कांड का इनामी अंकित यादव प्रयागराज से गिरफ्तार
सुलतानपुर, अमृत विचार । कोतवाली नगर क्षेत्र में बीती 28 अगस्त को हुई ज्वैलर शॉप डकैती कांड मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। सोमवार की देर रात 1 लाख रुपये के इनामी बदमाश प्रतापगढ़ के हरिपुरा थाना आसपुर देवसरा का अंकित यादव भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। अंकित यादव को एसटीएफ ने छिवकी रेलवे स्टेशन, प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी से 755 ग्राम चांदी और 2800 रुपये नगद बरामद हुए। पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच सीजेएम कोर्ट में मंगलवार को पेश किया गया।
28 अगस्त को दिन दहाड़े चौक के ठठेरी बाजार में आभूषण व्यवसाई भरत जी सोनी की दुकान में मुंह ढापे हुए पांच बदमाश घुसे। असलहे के बल पर चार मिनट में बदमाशों ने दुकान खंगाला और दो बाइकों से करोड़ों का माल लेकर फरार हो गए। इस बड़ी वारदात से जहां जिले में दहशत फैल गई। वहीं शासन तक हिल गया था । यूपी एसटीएफ, अयोध्या एसओजी समेत आसपास के जिले और यहां की कुल सात टीमें लगाई गई थी। बताते चले नौ आरोपियों को पुलिस जेल की सलाखों के पीछे भेज चुकी है। वही अंकित को लेकर कुल 10 आरोपी है जो जेल की सलाखो के पीछे रहेगे। आरोपी अनुज प्रताप सिंह उन्नाव पुलिस एनकाउंटर में ढेर हो चुका है वही जौनपुर निवासी मंगेश यादव की भी पुलिस एनकाउंटर में मौत हो चुकी है ।
जेल में बंद आरोपियों की न्यायिक हिरासत बढी
बहुचर्चित आभूषण डकैती कांड में जेल में बंद आरोपियों की न्यायिक हिरासत 11 नवम्बर तक सीजेएम ने बढ़ा दी है। मंगलवार को आरोपी विनय शुक्ल, अरविंद यादव, विवेक सिंह , विपिन सिंह, दुर्गेश प्रताप सिंह , सचिन सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह, त्रिभुवन कोरी, और अजय यादव की जरिए वीडियो कान्फ्रेंसिंग सीजेएम नवनीत सिंह ने हाजिरी दर्ज की तथा न्यायिक हिरासत अब 11 नवमबर तक बढ़ा दी गई है। गौरतलब है कि आरोपी जिला कारागार सुलतानपुर में निरुद्ध हैं वही मास्टरमाइंड मुख्य आरोपी विपिन सिंह रायबरेली जेल में निरुद्ध है।
यह भी पढ़ें - धुआं न धमाका : Helicopter Demo संग ग्रीन पटाखों से सजने लगा लखनऊ का पटाखा बाजार
