लखनऊ : कार्यवाहक सीएमओ बने डॉ. बीएन यादव 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी लखनऊ के सीएमओ डॉ.मनोज अग्रवाल के सेवानिवृत होने के बाद एडिशनल सीएमओ डॉक्टर बीएन यादव को कार्यवाहक सीएमओ बनाया गया है।

दरअसल, डॉ मनोज अग्रवाल  साल 2021 के जुलाई महीने में लखनऊ सीएमओ बने थे। उनका कार्यकाल 3 साल से अधिक समय का रहा है। बताया जा रहा है कि कोरोना कल में डॉक्टर मनोज अग्रवाल ने लखनऊ सीएमओ का पदभार संभाला था। उन्होंने ही कोरोना से बचने के सबसे बड़े हथियार कोरोना रोधी टीकाकरण की शुरुआत लखनऊ में कराई थी।

इतना ही नहीं राजधानी में वैलनेस सेंटर की श्रृंखला शुरू करने का श्रेय भी डॉक्टर मनोज अग्रवाल को ही जाता है। बीते 31 अक्टूबर को सीएमओ डॉक्टर मनोज अग्रवाल सेवानिवृत हो गए थे। इसके बाद डॉक्टर बीएन यादव को चार्ज सौंप दिया गया है।

ये भी पढ़ें- Ayodhya news: राम मंदिर समर्थक बबलू खान पर जानलेवा हमला, राम भजन बजाने पर हुआ था विवाद

संबंधित समाचार