AKTU: दिसंबर में लगभग 1 लाख छात्र देंगे कैरी ओवर की परीक्षा, कई कॉलेजों में आयोजित किया जाएगा एग्जाम

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: डॉ. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय कैरीओवर परीक्षा का आयोजन दिसंबर और जनवरी में करने जा रहा है। इसके पहले सेमेस्टर परीक्षाएं खत्म कर ली जाएंगी। प्रदेश भर में आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा में करीब एक लाख से अधिक छात्र भाग लेंगे। इसमें वह छात्र भाग लेंगे जिनका पिछले सेमेस्टर की परीक्षा में अंक सुधार अथवा नंबर कम आए हैं। जिससे वह अगले सेमेस्टर की बाधा को दूर कर पाएंगे।

डॉ अब्दुल कलाम तकनीक विश्वविद्यालय ने कैरीओवर परीक्षा को पहले ही घोषित कर दिया था लेकिन अब इसे दिसंबर में कराने की तैयारी है। इसे लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। दिसंबर माह में होने वाले बैक ओवर में सेमेस्टर एक से 8 तक की परीक्षाएं कराई जाएंगी। इसका फायदा उन छात्रों को मिलेगा जिनका कोई सेमेस्टर पूरा न होने के कारण कोर्स अधूरा पड़ा हुआ है। यदि किसी छात्र का बीटेक का चार वर्ष में कोई भी सेमेस्टर का कोर्स बैकलॉग के कारण रुका हुआ है तो वह इस परीक्षा में शामिल होकर अपना कोर्स पूरा कर लेगा। इस परीक्षा के पहले रेगुलर सेमेस्टर की परीक्षाएं समपन्न करा ली जाएंगी। रेगुलर सेमेस्टर में दिसंबर में सेमेस्टर 1, 3, 5 और 7 की परीक्षाएं होती हैं, जबकि जून में सेमेस्टर 2, 4, 6 और 8 की कराई जाती हैं।

यह भी पढ़ेः ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी खेलों की लखनऊ विश्वविद्यालय में हो रही है तैयारियां

संबंधित समाचार