बहराइच: ढोल-नगाड़ा बजाकार प्रशासन ने कुर्क की गब्बर सिंह की कोठी, UP के टॉप 50 अपराधियों के सूची में है नाम

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। प्रदेश के टॉप 50 अपराधियों की सूचा में शामिल जेल में बंद पयागपुर क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ गब्बर सिंह की कोठी को मंगलवार को जिला प्रशासन ने कुर्क कर लिया। कुर्क की गई कोठी उनकी पत्नी शारिका सिंह के नाम दर्ज है। बता दें कि जिला प्रशासन की तरफ से एक सप्ताह पूर्व ही कोठी पर कुर्की की नोटिस चस्पा की गई थी। कुर्की की कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। 

बता दें कि प्रदेश सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन की ओर से अपराधियों की संपत्ति जब्त करने का अभियान जलाया जा रहा है। उसी के तहत शहर के मोहल्ला रायपुर राजा में जिला पंचायत सदस्य गब्बर सिंह के मकान को जिला प्रशासन ने कुर्क किया है। नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर ने बताया कि जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देश पर एक सप्ताह पूर्व गब्बर सिंह के मकान पर नोटिस चस्पा कर कुर्की की चेतावनी दी गई थी। समय पूरा होने पर मंगलवार को टीम पहुंची।

cats

नगर मजिस्ट्रेट के साथ सीओ सिटी रमेश कुमार पांडेय, देहात कोतवाल परमानंद तिवारी की अगुवाई में पुलिस फोर्स ने मकान को कुर्क कर दिया। ढोल नगाड़े के बीच मकान की कुर्की की गई। इसको लेकर जिले के माफियाओं में हड़कंप मच गया है।

ये भी पढ़ें- JMM का प्रधानमंत्री की सुरक्षा के चलते सोरेन के हेलीकॉप्टर की उड़ान में देरी पर राष्ट्रपति को लिखा पत्र

संबंधित समाचार