लखीमपुर खीरी : शौच करने गए बुजुर्ग की तालाब में डूबने से मौत

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

मितौली, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के अबगांवा गांव में शौच के लिए गये बुजुर्ग का पैर फिसल गया, जिससे वह तालाब में जा गिरे। गहरे पानी में जाने से उनकी डूबकर मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बुजुर्ग की मौत से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

थाना क्षेत्र के अबगावां निवासी जुगुल किशोर सोमवार की शाम तालाब के किनारे शौच करने गए थे। बताया जाता है कि इसी बीच उनका पैर फिसल गया और वह तालाब में जा गिरे। तालाब काफी गहरा होने के कारण उनकी डूबकर मौत हो गई। जब वह काफी देर तक घर वापस नहीं आए तो परिवार वालों ने तलाश की। इस दौरान उनका शव तालाब में देखा गया। इससे परिवार में चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर : पकड़ में आया कुंडल लूटने का आरोपी तो दर्ज की रिपोर्ट 

संबंधित समाचार