Kanpur: घर में घुसकर सगी बहनों को सड़क पर घसीट ले गए दबंग, एक का सड़क पर ही फाड़ा दुपट्टा, फिर धमकी दे कर भागे

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। कर्नलगंज थानाक्षेत्र में दबंग घर में घुसकर गालीगलौज करते हुए सगी बहनों को सड़क पर घसीट ले गए। इस दौरान आरोपियों ने वहां पर उन लोगों से छेड़छाड़ की और एक युवती का सरेराह दुपट्टा फाड़ दिया। चीखने चिल्लाने पर पीड़ित बहनों की मदद के लिए वहां पर भीड़ लग गई तो आरोपी मौके से धमकाते हुए भाग निकले। पीड़ितों की मां ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।  
  
कर्नलगंज में एक हाता निवासिनी महिला ने दर्ज एफआईआर में बताया कि 4 नवंबर को शाम 7.40 बजे वह अपने घर पर अपनी बेटियों के साथ मौजूद थीं। तभी घर पर अचानक गुच्छी व शमशाद व 3-4 अज्ञात व्यक्ति जबरदस्ती घुसकर गालीगलौज करते हुए दोनों बेटियों को पकड़कर घर से नीचे सड़क पर घसीट ले गए। 

आरोप है, कि शमशाद तथा शादाब बेटियों के साथ गलत हरकत करते हुए छेड़छाड़ करने लगे तथा विरोध करने पर मारपीट करने लगे तथा एक बेटी का दुप्पटा भी फाड़ दिया। वह लोग भागकर बीच बचाव करते हुए चिल्लाने लगे तो आसपास व इलाके के कुछ लोग इकट्ठा हो गए। जिनके हस्तक्षेप के बाद सभी लोग गालीगलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से जान बचाकर भाग निकले। 

इस संबंध में कर्नलगंज इंस्पेक्टर रविंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर गुच्छी, शादाब, शमशाद, व चार अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ दंगे, घर में घुसने, चोट पहुंचाने, जानबूझकर अपमान करना, धमकाना, संपत्ति को नष्ट करने की धमकी देने, लज्जा भंग करने के लिए उस पर हमला करने की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। 

यह भी पढ़ें- Kanpur: न्यूरो सर्जन को पीटकर पैर तोड़ने वाले सिपाही पर हुई कार्रवाई, डीसीपी पूर्वी ने किया निलंबित

 

संबंधित समाचार