अमरोहा : पेट्रोल पंप कर्मियों से लूट में दरोगा समेत चार पुलिसकर्मी निलंबित

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

तीन बदमाशों ने बैंक के गार्ड पर हमला करके लूट लिए थे साढ़े पांच लाख

गजरौला/अमरोहा, अमृत विचार। पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने पेट्रोल पंप के कैशियर के साथ हुई साढे़ पांच लाख रुपये की लूट के मामले में कड़ी कार्रवाई की है। एसपी से हल्का के दरोगा, हेड कांस्टेबल और दो कांस्टेबलों को निलंबित कर दिया है।

हाईवे किनारे पर एक होटल के पास 04 नवंबर की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे भारत पेट्रोल पंप के कैशियर गांव दरियापुर निवासी जबर सिंह बाइक से सुरक्षा गार्ड सोमपाल सिंह के साथ हसनपुर मार्ग पर एसबीआई में कैश जमा करने जा रहे थे। इसी बीच तीन नकाबपोश बदमाशों ने बाइक की चाबी निकालकर गार्ड पर पेचकस से वार कर कैशियर से रुपयों से भरा बैग लूट लिया था। हालांकि सुरक्षा गार्ड ने बचाव में दो राउंड फायरिंग की थी। इसमें एक गोली बदमाश को लगने की बात मानी जा रही है। घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस, एसओजी, सर्विलांस टीम और क्राइम ब्रांच सहित 10 टीमें जांच कर रही हैं। मगर, अभी कोई सुराग नहीं मिला है। 
इसी प्रकरण में पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने बुधवार को घटना क्षेत्र के हल्का उपनिरीक्षक संजय कुमार, हेड कांस्टेबल प्रमोद कुमार, कांस्टेबल प्रदीप कुमार और जितेंद्र को निलंबित कर दिया है। पुलिस अधीक्षक की इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मचा है। प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार ने कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि बदमाशों की तलाश में सभी टीमें कार्य कर रही हैं। सभी अहम बिंदुओं पर काम किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें - अमरोहा : तिगरी में गंगा की रेता पर बसने लगा तंबुओं का शहर, डीएम-एसपी ने मेले की तैयारियों का लिया जायजा

संबंधित समाचार