Bareilly: धारदार हथियार से पत्नी पर हमला, फिर पति ने धूपबत्ती से शरीर पर जगह-जगह दागा
बरेली, अमृत विचार : मायके से बुलाकर महिला को पति और सास ने पीटकर घायल कर दिया और धूपबत्ती से शरीर पर जगह-जगह दागा। शिकायत पर इज्जतनगर पुलिस ने आरोपी पति और सास के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
इज्जतनगर के कर्मचारी नगर गली नंबर तीन निवासी आदेश कुमारी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि सोमवार को वह मायके में थी। सुबह पति आशुतोष तिवारी ने फोन किया और एक निजी अस्पताल के पास बुलाया। वह अलखनाथ मंदिर के पास ले गए। वहां आशुतोष उन्हें छोड़कर चले गए। वह ससुराल पहुंचीं। इसपर सास मीना देवी ने आशुतोष को भड़काया। आशुतोष ने उनपर धारदार हथियार से हमला कर दिया। धूपबत्ती से जलाया। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग आ गए। किसी तरह वह बची और पुलिस को सूचना दी।
यह भी पढ़ें- Bareilly: लिफ्ट देकर की युवती से छेड़खानी, बाइक से कूदकर बचाई अपनी इज्जत
