Bareilly: 32 साल की रंजिश...एक ही परिवार के चार सदस्यों की हो चुकी है हत्या, दहशत का माहौल 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार: खदरा गांव में पुष्पेंद्र की हत्या पहली हत्या नहीं है, पहले भी उनके परिवार के तीन लोगों की हत्या हो चुकी हैं। पिछले 32 साल में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या होने से गांव में दहशत का माहौल है। यह परिवार आपसी रंजिश और राजनैतिक प्रतिद्वंद्विता की वजह से लगातार शिकार हो रहा है। परिजनों का कहना है कि हिस्ट्रीशीटर पूरनलाल की स्थानीय पुलिस से नजदीकी है। इस कारण उसके खिलाफ कोई कुछ बोलने से भी कतराता है।

पोस्टमार्टम हाउस पर पुष्पेंद्र के तहेरे भाई गेंदनलाल ने बताया कि गांव में खूनी संघर्ष की शुरुआत 1992 में हुई थी। सबसे पहले उनके तहेरे भाई सुरेश पाल की हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया गया। दो साल बाद 1994 में उनके चाचा रामभरोसे लाल की भी हत्या कर दी गई। उन्हें खेत से लौटते वक्त घेरकर सीने में गोलियां मारी गईं। उनका बच्चा भी उनके साथ था। उस पर भी गोलियां चलाई गई थीं लेकिन वह भागने में सफल हो गया था। 

इसके बाद 2021 में पुष्पेंद्र के छोटे भाई विनोद की बीच चौराहे घेरकर गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले में पुष्पेंद्र ने मुकदमा दर्ज कराया था। केस फिलहाल कोर्ट में विचाराधीन है। 7 नवंबर को इस केस का फैसला आना था, लेकिन उससे पहले ही आरोपियों ने पुष्पेंद्र की भी हत्या कर दी। परिवार का आरोप है कि स्थानीय पुलिस ने उनकी शिकायतों को गंभीरता से लिया होता तो पुष्पेंद्र की हत्या नहीं होती।

यह भी पढ़ें- Bareilly: धारदार हथियार से पत्नी पर हमला, फिर पति ने धूपबत्ती से शरीर पर जगह-जगह दागा

संबंधित समाचार