Kanpur: स्थानीय लोगों की शिकायत पर नगर निगम ने चलाया अभियान; शास्त्री नगर से पकड़े 37 कुत्ते, एबीसी सेंटर भेजा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। शास्त्री नगर स्थित सिंधी कालोनी पार्क में आवारा कुत्तों के आतंक की शिकायत पर बुधवार को नगर निगम की कैटल कैचिंग टीम ने अभियान चलाया। इस दौरान क्षेत्र में घूम रहे 37 कुत्तों को पकड़ा और फूलबाग एबीसी सेंटर में बधियाकरण के लिये छोड़ दिया। अब 5 दिन के बाद दोबारा कुत्तों को उनके नियत स्थान पर छोड़ा जायेगा। नगर निगम की टीम ने बताया कि शहर के अन्य क्षेत्रों में भी कुत्तों को पकड़ने का अभियान चलाया जायेगा।  

नगर आयुक्त सुधीर कुमार के निर्देश और मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके निरंजन ने क्षेत्र में अभियान चलाकर आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए टीम भेजी। एबीसी सेन्टर के डॉग कैचर दापहर बाद सिंधी कालोनी व उसके आस-पास पहुंचे और बृहद अभियान चलाया गया। इस अभियान में 37 कुत्तों को पकड़कर फूलबाग स्थित एबीसी सेन्टर में बधियाकरण करने के लिये ले जाया गया। 

डॉ. आरके निरंजन ने बताया कि मा. उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुपालन में आवारा कुत्तों को पकड़कर फूलबाग स्थित एबीसी सेन्टर पर उनकी नसबन्दी कराने के बाद 4 से 5 दिन रखा जायेगा। इसके बाद उन्हे उनके मूल स्थान पर दोबारा छोड़ दिया जाता है।  उन्होंने बताया कि एबीसी सेन्टर में प्रतिदित  30 से 40 कुत्तों के बधियाकरण की कार्यवाही की जाती है। अभियान में राजस्व निरीक्षक दिनेश कुमार एवं डॉग कैचर दस्ता एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- Kanpur: तिहरे हत्याकांड में दोनों दोषियों को मिला आजीवन कारावास, दोनों को भरना होगा इतने रुपये का जुर्माना...

 

संबंधित समाचार