Bareilly: माफिया अशरफ का करीबी लल्ला गद्दी गिरफ्तार, जेल से बाहर आते ही दिखा रहा था दबंगई

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार: माफिया रहे अशरफ के करीबी मोहम्मद रजा उर्फ लल्ला गद्दी ने चकमहमूद मोहल्ले में दबंगई दिखाते हुए मिट्टी डालकर नाली के पानी का निकास बंद कर दिया। विरोध करने पर उसने एक पार्षद से झगड़ा किया। पार्षद के फोन पर सूचना देने पर थाना बारादरी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और शांतिभंग में चालान कर दिया।

बारादरी पुलिस के मुताबिक लल्ला गद्दी ने चकमहमूद में एक ट्राली मिट्टी मंगाकर नाली के किनारे डाल दी, जिससे नाली के पानी का बहाव रुक गया। मना करने पर आरोपी लोगों को धमकाने लगा। इसी बीच पार्षद ने भी उसे समझाया, लेकिन वह विवाद करने पर उतारू हो गया। इंस्पेक्टर बारादरी अमित पांडेय ने बताया कि पार्षद ने फोन पर शिकायत की थी कि लल्ला गद्दी मिट्टी डालकर पानी का बहाव बंद कर रहा है। विरोध करने पर गुंडई दिखा रहा है। शिकायत के बाद उसे पकड़ लिया गया।

जेल से बाहर आते ही दिखाने लगा दबंगई
लल्ला गद्दी पर जेल में बंद रह चुके माफिया अशरफ को सुविधाएं पहुंचाने का आरोप लग चुका है। इसी प्रकरण में वह कई माह तक जेल में रह चुका है। कुछ दिन पहले जेल से बाहर आया है। बताते हैं कि जेल से बाहर आते ही आरोपी फिर से दबंगई दिखाने लगा है।

यह भी पढ़ें- Bareilly: हिस्ट्रीशीटर की बेरहमी से हत्या, लाठी-डंडों से पीटा, फिर गाड़ी से कुचला

संबंधित समाचार