कानपुर के कांशीराम अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत: परिजनों ने किया हंगामा, बोले- हालत बिगड़ने पर हैलट किया रेफर

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। चकेरी थानाक्षेत्र के अंतर्गत कांशीराम हॉस्पिटल में ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत हो गई। घटना से गुस्साए परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। सूचना पाकर चकेरी पुलिस मौके पर पहुंची, आक्रोशित परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया। 

नर्वल थानाक्षेत्र के ग्राम खोजौनी निवासी सौरभ सिंह ने पत्नी मीना सिंह 40 को बच्चेदानी में गांठ होने पर इलाज के लिए कांशीराम अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया था। ऑपेरशन के दौरान ही मीना की हालत बिगड़ने पर कांशीराम अस्पताल के डॉक्टरों ने हैलट अस्पताल रेफर कर दिया। 

इधर, परिजन मीना को लेकर हैलट अस्पताल जा रहे थे। रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद परिजन शव कांशीराम अस्पताल लेकर पहुंचे और लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना पाकर चकेरी पुलिस मौके पर पहुंची। 

ये भी पढ़ें- कानपुर में सीएम योगी बोले- शहर का दंगाई इरफान सोलंकी जेल में बंद, दुष्कर्मी, अराजकतत्व, दंगाई को सपा अपने साथ लेकर चलती है

संबंधित समाचार