कानपुर में एसएनके पान मसाला से लदी पिकअप से लूट: कार सवार बंधक बनाकर सात लाख का माल लूट गए

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

बदमाश लूट ले गए 7 लाख का पान मसाला

कानपुर, अमृत विचार। घाटमपुर थाना क्षेत्र के सजेती में एसएनके पान मसाला से लदी पिकअप रोक कर कार सवार 7 लाख का माल लूट ले गए। चालक और क्लीनर को अपनी कार में डालकर करीब 3 घंटे तक पीटते रहे। इसके बाद 15 किलोमीटर दूर कंठीपुर गांव के किनारे दोनों को फेंककर भाग निकले। पिकअप मलिक लोकेशन ट्रेस कर पहुंच तो पारस स्थित एक पेट्रोल पंप के पास पिकअप खड़ी मिली। 

लूट की सूचना पाकर जूही निवासी कंपनी के डायरेक्टर पवन गुप्ता सजेती थाने पहुंचे और तहरीर दी। उन्होंने बताया पिकअप चालक दीपक गुप्ता, क्लीनर अंकित शर्मा माल लादकर हमीरपुर एजेंसी जा रहे थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की है। घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार सिंह ने बताया सड़क किनारे लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है, जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- कानपुर में 13 को आएंगे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव...जनसभा कर जुड़गे तो जीतेंगे के नारे को बल देंगे

संबंधित समाचार