बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में किशोर का टूटा हाथ, दर्द से तड़पता रहा नाबालिग, नहीं पसीजे जिम संचालक

दोस्तों ने पहुंचाया निजी अस्पताल, थाने में शिकायत

बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में किशोर का टूटा हाथ, दर्द से तड़पता रहा नाबालिग, नहीं पसीजे जिम संचालक

लखनऊ, अमृत विचार: कस्बे में स्थित जिम में चल रही बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता के दौरान नाबालिग प्रतिभागी के हाथ की हड्डी टूट गयी। आनन-फानन में दोस्तों ने दर्द से कराह रहे साथी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। परिजन ने जिम संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत थाने में की है। थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत पर जिम संचालक को बुलाया गया है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

नटौली ग्राम प्रधान नीरज सिंह ने बताया बछरावां नीवा में रहने वाले भांजे सूर्यांश सिंह निगोहां कस्बा स्थित एक जिम में जाता था। रविवार को जिम संचालक ने बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें बिना परिवार की अनुमति लिए सूर्यांश को प्रतियोगिता में शामिल कर लिया। इस दौरान अधिक वजन उठाने पर सूर्यांश के हाथ की हड्डी टूट गयी और वह गिर पड़ा। यह देख जिम में अफरा-तफरी मच गई और प्रतियोगी वहां से भाग निकले। जिम संचालक का कहना है कि प्रतियोगिता के लिए उन्हें कोई अनुमति लेने की जरूरत नहीं है। जोखिम के लिए पहले ही प्रतिभागियों को अवगत करा दिया जाता है।

युवाओं की सेहत से कर रहे खिलवाड़

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि निगोहां कस्बे में कई जिम संचालित हो रहे हैं। जिनका मानकों के विपरीत संचालन किया जा रहा है। साथ ही जिम में बिना किसी स्वास्थ्य चिकित्सक की सलाह के प्रोटीन पाउडर, कैप्सूल, स्टेरॉयड देकर जल्दी सेहत बनाने का दावा कर लुभा रहे है।

यह भी पढ़ेः  डबल डेकर बस में ढ़ेर सारी सुविधाएं, इसमें हैं सुरक्षा से लेकर सुविधा तक के सारे इंतजाम

 

ताजा समाचार

अखिलेश यादव का केंद्र पर प्रहार, कहा- भाजपा की योजना राजस्व बढ़ाने से ज्यादा भ्रष्टाचार बढ़ाने की
Kanpur: सीसामऊ सीट जीतने के बाद आज शहर में आएंगे अखिलेश यादव, शादी समारोह में होंगे शामिल
मुरादाबाद : संसद में उठा चुका है टीएमयू के छात्रों की मौत का मुद्दा, इस साल 5 आत्महत्या के मामले आए सामने
Bareilly: हत्यारोपियों को जेल भेजने के खेल में फंसे पुलिसकर्मी, चौकी प्रभारी समेत चार सस्पेंड
राज्य स्तरीय महिला हॉकी के मुकाबले आज से, स्पोर्ट्स कॉलेज में खेले जाएंगे मुकाबले
गोंडा: कमिश्नर और डीआईजी ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, गैरहाजिर मिले CMO- CMS, मची अफरा-तफरी