रामपुर : सरकार आने पर खत्म होंगे आजम खां पर लगे झूठे मुकदमे... अखिलेश

Amrit Vichar Network
Published By Prashant Pandey
On

आजम खां की पत्नी डॉ. तजीन फात्मा से की बातचीत

रामपुर, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि संविधान और लोकतंत्र बचाने की लड़ाई को हमें लगातार लड़ते रहना पड़ेगा। जब तक भारतीय जनता पार्टी दिल्ली और लखनऊ से नहीं हटती है तब तक संविधान बचाने की लड़ाई जारी रहेगी। कहा कि आजम खां के साथ जो अन्याय हुआ है जो उन पर जो मुकदमें लगे हैं हमें उम्मीद है कि न्यायालय से  न्याय मिलेगा। सरकार आने पर उन पर जो झूठे मुकदमें लगे हैं, उनको खत्म किया जाएगा। इस दौरान भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात रहा। 


सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का हेलिकाप्टर सोमवार को 3:10 बजे जौहर यूनिवर्सिटी स्थित हेलीपैड पर उतरा। हेलिकॉप्टर से उतरने के बाद सपा के जिलाध्यक्ष अजय सागर, चमरौआ विधायक नसीर अहमद खां, आसिम राजा, सपा नेता आसिम खां, अमरजीत सिंह, ओमेंद्र चौहान, अमित शर्मा, प्रमोद गंगवार, फैजान खां, पूर्व विधायक विजय कुमार सिंह, शाहबाद चेयरमैन वसीम खां, नबी अहमद, अमरीश पटेल, हरज्ञान सिंह यादव और जावेद खां ने गर्मजोशी से राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत किया। इसके बाद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का काफिला शहर के मोहल्ला घेर मीरबाज खां स्थित पूर्व मंत्री आजम खां के घर पहुंचा। अखिलेश यादव ने पूर्व सांसद व आजम खां की पत्नी डॉ. तजीन फात्मा से बातचीत की। बातचीत में उन्होंने सीतापुर जेल में बंद आजम खां की खैरियत पूछी। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान जानता है जो अन्याय आजम खां के साथ हुआ है, उसके खिलाफ लड़ रहे हैं। इस मौके पर सांसद मोहिबुल्लाह नदवी, अदीब आजम, शानी खां, फरहान खां समेत पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 
मेरी वजह से नहीं आए सांसद 
सपा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी के घर आने के जवाब में डॉ. तजीन फात्मा ने कहा कि वह यहां मेरी वजह से नहीं आए थे ।अखिलेश जी के साथ आए थे। मालूम हो चुनाव जीतने के बाद सांसद से पूछे गए सवाल में जवाब उन्होंने जो कुछ कहा था उसको लेकर काफी हंगामा हुआ था और यह मामला मीडिया में खूब उछला था। 

 

संबंधित समाचार