Bengal bypolls: बंगाल में अब तक 30 फीसदी हुआ मतदान, परगना में TMC नेता की गोली मारकर हत्या

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा की छह सीटों पर बुधवार को उपचुनाव के लिए पहले चार घंटों में 30 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने मतदान किया, जबकि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के एक ब्लॉक स्तर के नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उत्तर 24 परगना जिले के भाटपारा में टीएमसी ब्लॉक स्तर के नेता को तीन अज्ञात बदमाशों ने करीब से गोली मार दी, जब वह सुबह सड़क किनारे एक स्टॉल पर चाय पी रहे थे। हमलावरों ने भागने से पहले बम भी फेंके।

पीड़ित अशोक शॉ, वार्ड नंबर 12 के टीएमसी ब्लॉक अध्यक्ष, ने बैरकपुर अस्पताल में दम तोड़ दिया। उनके भाई अशोक शाह ने संवाददाताओं को यह जानकारी दी। जिला पुलिस अधीक्षक अशोक राजोरिया ने कहा कि वह अपराध की जांच कर रहे हैं। अशोक शॉ पर इससे पहले 2023 में भी हमला हुआ था, लेकिन तब वह बच गए थे। टीएमसी समर्थकों ने जगतदल पुलिस स्टेशन का घेराव कर पुलिस पर बैरकपुर क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र, खासकर भाटपारा में अपराध रोकने में विफल रहने का आरोप लगाया है। यह अपराध नैहाटी विधानसभा क्षेत्र के नजदीक हुआ, जहां उपचुनाव चल रहा था।

चुनाव अधिकारियों ने अधिकारियों को क्षेत्र में नजर रखने का निर्देश दिया। सूत्रों ने बताया कि घटनास्थल से एक कंटेनर बम बरामद किया गया, जो विस्फोट नहीं कर पाया। स्थानीय टीएमसी पार्षद सोमनाथ श्याम ने कहा कि पुलिस गोलीबारी और बम फेंकने के अपराध की जांच कर रही है। भारतीय जनता पार्टी के नेता अर्जुन सिंह ने आरोप लगाया कि इलाके में टीएमसी के दो गुटों के बीच आपसी झगड़े के कारण अपराध हुआ।

चुनाव विभाग के सूत्रों ने बताया कि छह विधानसभा सीटों पर सुबह 11 बजे तक 30 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ।
मतदान के आंकड़े नैहाटी (25.17 प्रतिशत), मदारीहाट (31.86 प्रतिशत), सिताई (29 प्रतिशत), तलडांगरा (32 प्रतिशत), हरोआ (31.20 प्रतिशत) और मेदिनीपुर (30.25 प्रतिशत) रहे। अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए केंद्रीय बलों की करीब 108 कंपनियों को तैनात किया गया है। सूत्रों ने बताया कि धमकी और जवाबी धमकियों की कुछ घटनाओं को छोड़कर, अब तक कुल मिलाकर मतदान शांतिपूर्ण रहा।

यह भी पढ़ें:-Bihar को PM मोदी ने दी बड़ी सौगात, दरभंगा में एम्स की रखी आधारशिला, कहा- मैंने एक गारंटी पूरी कर दी

संबंधित समाचार