MI बिल्डर्स के निदेशक ED के शिकंजे में, पूर्व आईएएस अधिकारी से भी हो सकती है पूछताछ

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

23 अक्टूबर को आयकर विभाग ने छापा मारकर बरामद किए थे दो हजार संदिग्ध दस्तावेज

लखनऊ, अमृत विचार : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एमआई बिल्डर्स के निदेशक मो. कादिर अली से गुरुवार को आठ घंटे की पूछताछ की। ईडी के सवालों का गोलमोल जवाब देते रहे। ईडी ने कई दस्तावेज सामने रखते हुए सवाल किए तो निदेशक फंस गया। कादिर ने निवेशकों के बारे में कोई खास जवाब न हीं दिया।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एमआई बिल्डर्स के निदेशक कादिर अली से आठ घंटे की पूछताछ में निवेशकों के जमा रुपयों के साथ ही कई दस्तावेज दिखाकर उनकी असलियत जानने की कोशिश की। कुछ दिन पहले आयकर विभाग ने बिल्डर के कई ठिकानों पर छापा मार कर बेनामी सम्पत्तियों का खुलासा किया था। आयकर विभाग ओर ईडी दोनों जांच एजेन्सियों के कादिर अली के साथ ही कई रिश्तेदारों को भी रडार पर ले रखा है। रियल एस्टेट कारोबारी एमआई बिल्डर्स के ठिकानों से कई ऐसे दस्तावेज ऐसे मिले थे जिनके बारे में निदेशक संतोषजनक जवाब नहीं दे सके थे। इनसे अर्जुनगंज की जमीन के बारे में ईडी ने सबसे ज्यादा पूछताछ की। कई जमीन की दाखिल खारिज और जिनके नाम पर रजिस्ट्रियां है, उनके बारे में देर तक पूछताछ की गई। इस मामले में निदेशक कादिर अली के बेटे व पूर्व आईएएस से भी ईडी जल्दी पूछताछ करेगी। ईडी की एक टीम जल्दी ही लखनऊ के साथ नोएडा में भी इनकी सम्पत्तियों को लेकर पड़ताल करेगी। एमआई बिल्डर के खिलाफ 32 साल पहले भी बड़ी कार्रवाई हुई थी। उस समय काफी रकम की कर चोरी के प्रमाण मिले थे। ईडी के सूत्रों के मुताबिक कादिर से दोबारा पूछताछ की जाएगी। इस मामले से जुड़े कई और अधिकारियों से पूछताछ की भी तैयारी चल रही है।

पूर्व आईएएस अधिकारी से भी पूछताछ 
ईडी के सूत्रों की माने तो जल्द ही कादिर अली के करीबी एक पूर्व आईएएस अधिकारी से भी पूछताछ की जा सकती है। आपको बता दें कि इनकम टैक्स की टीम ने पिछले दिनों ही नोएडा में उनके घर और अन्य ठिकानों पर भी छापेमार कार्रवाई की थी। उसके अलावा कादिर अली के परिवार, रिश्तेदारों के नाम पर मिले कुछ कागजात के आधार पर उनसे भी पूछताछ की जा सकती है। 

जानकारी के अनुसार आयकर विभाग को बिल्डर की ओर से ब्लैक मनी को वाइट करने और बोगस कंपनियों के नाम पर टैक्स चोरी की जा रही थी। इसी सूचना के बाद कार्रवाई हुई है।

यह भी पढ़ेः स्कूली बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़: प्राइवेट वैन चालकों की मनमानी, भूसे की तरह भरकर लाते ले जाते चालक

संबंधित समाचार