Prayagraj News: अस्पताल में भर्ती मरीज की मौत से आहत परिजनों का हंगामा

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बारा/नैनी/ प्रयागराज। अमृत विचार : बारा क्षेत्र अंतर्गत नारीबारी के निजी हॉस्पिटल में गलत इलाज के चलते युवक की मौत का आरोप लगाते हुए परिजनों ने जमकर हंगामा किया। युवक दुर्घटना में घायल हो गया था और तीन दिन से अस्पताल में भर्ती था। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के देवरी बेनी गांव निवासी अरुण सिंह 30  पुत्र अवधेश सिंह 11/12 नवम्बर की रात बाइक से कही जाने के लिए देर रात निकला था लेकिन वह जैसे ही जूही चौराहे पर पहुंचा तो सामने कोई जानवर आ गया। इससे वह बाइक से गिर कर घायल हो गया। 108 पर सूचना देने पर पुलिस मौके पर पहुंची और अरुण को सीएचसी शंकरगढ़ ले जाया गया।

लेकिन हालत ज्यादा खराब होने से डॉक्टरों ने स्वरूप रानी के लिए रेफर कर दिया, लेकिन कुछ लोगों के कहने से परिजन उसे नारीबारी स्थित मां शारदा हॉस्पिटल ले गए। वहां पर पूरे दो दिन तक इलाज चला लेकिन 14 की रात को अरुण की मौत हो गई। इससे परिजन आक्रोशित होकर हंगामा करने लगे।  परिजनों ने लिखित सूचना नारी बारी पुलिस चौकी में दिया। सूचना पर चौकी इंचार्ज अनुराग यादव ने लाश का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए प्रयागराज भेज दिया।

यह भी पढ़ें- Lucknow News : मोबाइल चोरी का दबाव बना शटरिंग कारीगर को हवालत में दी थर्ड डिग्री

संबंधित समाचार