Kanpur: सीएसजेएमयू में लगेगी सर्वाइकल की वैक्सीन, फ्री में लगेगा टीका, आम लोग भी उठा सकेंगे लाभ

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

9 से 14 तक की बेटियों का होगा टीकाकरण

कानपुर, अमृत विचार। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए निशुल्क वैक्सीनेशन लगाई जाएगी। 16 नवंबर को लगने वाली यह वैक्सीन 9 से 14 वर्ष तक की बालिकाओं को लगेगी। इस टीकाकरण में आम जन मानस की बच्चियां भी टीकाकरण करा सकती हैं।

बेटियों को निशुल्क वैक्सीन की शुरुआत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 28 सितम्बर को थी। अभियान का दूसरा चरण 16 नवंबर को विश्वविद्यालय के स्वास्थ्य केंद्र में सुभाषिनी शिवहरे फाउंडेशन, रोटरी क्लब कानपुर नार्थ और कैंसर पेशेंट एड एसोसिएशन के सहयोग से किया जा रहा है।

इस शिविर के बारे में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक ने बताया कि सुभाषिनी शिवहरे फाउंडेशन, रोटरी क्लब कानपुर नार्थ, और कैंसर पेशेंट एड एसोसिएशन के सहयोग से दिनांक 16 नवंबर को 9 से 14 वर्ष तक की बालिकाओं का सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए निशुल्क टीकाकरण किया जाएगा।

इस टीकाकरण में आम जन मानस की बच्चियां भी टीकाकरण करा सकती हैं। इसके लिए बालिकाओं के माता, पिता व अभिभावक 16 नवंबर को दोपहर 1 बजे तक पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकरण के लिये राशन कार्ड या बीपीएल की प्रति लाना जरूरी है।

टीकाकरण दोपहर 2 बजे से 3.30 बजे तक किया जाएगा। राशन कार्ड या बीपीएल कार्ड धारक माता पिता या अभिभावक पंजीकरण के संबंध में डा. प्रवीन कटियार (9415132492) एवं डा मानस उपाध्याय (9936262920) से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

वैक्सीन है बचाव का हथियार

विश्वविद्यालय के डॉ. प्रवीण कटियार ने बताया कि सर्वाइकल कैंसर देश में तेजी से महिलाओं की बीमारी के रूप में सामने आ रहा है। भारत में यह कैंसर का तीसरा सबसे बड़ा कारण बन चुका है। देश में सर्वाइकल कैंसर के नए केसेस की दर 18.3 प्रतिशत हो गई है।

देश में सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए हाल ही वैक्सीन लांच हुई है। इस वैक्सीन को किशोरियों में लगाने से वे सर्वाइकल कैंसर जैसी बीमारी से बच सकती है। यही वजह है कि विश्वविद्यालय की ओर से इसे बचाव के रूप में किशोरियों तक पहुंचाया जा रहा है।

संबंधित समाचार