T-20 Cricket Tournament: कॅरियर लायंस की पांच विकेट से जीत

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: उपयोगी बल्लेबाजी की बदौलत कॅरियर लायंस ने तृतीय अधीर दुबे स्मारक टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में क्रिकेट बड्डीज क्रिकेट क्लब को पांच विकेट से हराकर पूरे अंक हासिल किए। पंडित रास बिहारी तिवारी स्टेडियम पर क्रिकेट बड्डीज ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित ओवर में 5 विकेट पर 180 रन बनाए। नूर ने 11 चौके और दो छक्के से नाबाद 77 रन बनाते हुए अर्धशतक जड़ा।

इससे पूर्व सलामी बल्लेबाज करुणेश उपाध्याय ने आठ चौके से आतिशी 46 रन की पारी खेली। कॅरियर लायंस से अनिल लाल ने दो विकेट चटकाये। जवाब में कॅरियर लायंस ने 18.1 ओवर में 5 विकेट पर 181 रन बनाते हुए मैच जीत लिया। अफजल ने 38, अफसर सिद्दीकी ने 35, अजीम रहमान ने 21 व एहसन ने 16 रन जोड़कर टीम को संभाला। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कॅरियर लायंस के अफजल को मिला।

यह भी पढ़ेः UP Athletics Association: आगरा के नरेंद्र कुमार बने यूपी एथलेटिक्स संघ के कार्यकारी सचिव

संबंधित समाचार