संभल: जानिए क्यों राज्यमंत्री को अपनी ही दुकान पर चलाना पड़ा हथौड़ा

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

सुभाष रोड पर अतिक्रमण की जद में आयी थी राज्यमंत्री गुलाब देवी की दुकान 

चन्दौसी, अमृत विचार। माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी की दुकान भी अतिक्रमण की जद में आने पर लोग तरह-तरह के बात करने लगे थे। रविवार को जिलाधिकारी व डिप्टी कलेक्टर से वार्ता के बाद राज्यमंत्री ने मौके पर पहुंचकर दुकान पर हथौड़ा चलाकर अभियान की निष्पक्षता का संदेश दिया। जिससे अटकलों का दौर थम गया। अब अधिकारी भी अभियान में पूरी मेहनत के साथ जुट गए हैं।
 
दस दिन से शहर में अतिक्रमण अभियान चलाया जा रहा है। पिछले तीन दिन से अभियान सुभाष रोड पर चलाया जा रहा था। जहां नाले व कई आलीशान भवन अतिक्रमण की जद में थे। डिप्टी कलेक्टर विनय मिश्रा ने लोगों से मिलकर स्वयं अतिक्रमण हटाने का अनुरोध किया। इसके बाद लोगों ने ही अपने अतिक्रमण को तुड़वाने का कार्य शुरू कर दिया। सुभाष रोड पर राज्यमंत्री गुलाब देवी की एक दुकान भी अतिक्रमण की जद में आ गई थी। जिसके नहीं गिरने से लोग तरह-तरह की बातें करने लगे। बात आला अधिकारियों तक पहुंची। रविवार को अतिक्रमण अभियान का निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी राजेंद्र पैंसिया व डिप्टी कलेक्टर ने राज्यमंत्री से उनके आवास पर वार्ता की। इसके बाद राज्यमंत्री गुलाब देवी  स्वयं मौके पर पहुंचीं और अपनी दुकान हटाने के लिए स्वयं ही पहले हथौड़ा चलाया। जिससे अभियान को पूरी तरह निष्पक्ष करार दे दिया गया। इसके बाद दुकान का कुछ हिस्सा गिरा दिया गया। बाकी बचा हिस्सा दुकान खाली करने के बाद गिरा दिया जाएगा। यहां राज्यमंत्री गुलाब देवी ने कहा कि प्रशासन द्वारा चलाया जा रहा अतिक्रमण अभियान शहर की जनता की भलाई के लिए है। अतिक्रमण हटाते समय किसी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं किया जा रहा है। जो हिस्सा अतिक्रमण की चपेट में आएगा उसे प्रशासन की ओर से गिरा दिया जाएगा। 

राज्यमंत्री की दुकान गिरने के बाद बड़े अतिक्रमणकारी दहशत में 
अतिक्रमण अभियान के दौरान अतिक्रमण की जद में आयी राज्यमंत्री की दुकान खुद उनके द्वारा ध्वस्त कराये जाने के बाद बड़े अतिक्रमणकारी सकते में आ गए हैं। फव्वारा चौक से सुभाष रोड तक का नाला पूरी तरह से अतिक्रमण का शिकार था। नाले की सफाई नहीं हो पा रही थी। वर्षों से जलभराव की समस्या बनी हुई थी। अब ज्यादातर नाले के ऊपर से अतिक्रमण हट चुका है। नाले की सफाई का कार्य चालू है। उसमें से काफी  सिल्ट निकल रही है। शेष कुछ बड़ा अतिक्रमण अभी भी नाले के ऊपर बना हुआ है। जिसमें एक दो मंजिला कमर्शियल इमारत भी है। साथ ही कुछ अन्य इमारतें भी हैं। अब जब राज्यमंत्री ने अपना दुकान तोड़कर यह संदेश दे दिया है, कि प्रशासन अभियान में किसी भी प्रकार की छूट देने के मूड में नहीं है। अतिक्रमण है तो हटाया ही जायेगा।

संबंधित समाचार