विराट कोहली के लिए सम्मान है, वह चैम्पियन हैं : नाथन लियोन

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

नाथन लियोन ने कहा मैं कोहली को आउट करना चाहता हूं लेकिन यह चुनौतीपूर्ण होगा...इतनी बार उनके खिलाफ खेलना अद्भुत रहा है

पर्थ। विराट कोहली पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी स्पिनर नाथन लियोन उनका काफी सम्मान करते हैं और उनका कहना है कि वह ऐसे चैम्पियन हैं जिन्हें कभी नकारा नहीं जा सकता। कोहली ने पिछले कुछ महीने में बड़ी पारी नहीं खेली है। पिछली 60 टेस्ट पारियों में वह सिर्फ दो शतक और 11 अर्धशतक लगा सके हैं। इस साल छह टेस्ट में उनका औसत सिर्फ 22 . 72 रहा और न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट में वह 93 रन ही बना सके। 

लियोन ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा, उसका संपूर्ण रिकॉर्ड देखिये। आप चैम्पियंस को नकार नहीं सकते। मेरे मन में उनके लिये अपार सम्मान है। उन्होंने कहा, मैं उन्हें आउट करना चाहता हूं लेकिन यह चुनौतीपूर्ण होगा। इतनी बार उनके खिलाफ खेलना अद्भुत रहा है। ऑस्ट्रेलिया के लिए 129 टेस्ट में 530 विकेट ले चुके छत्तीस वर्ष के आफ स्पिनर ने कहा, वह और स्मिथी (स्टीव स्मिथ) पिछले दशक के आखिरी दौर के दो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से हैं। लियोन आस्ट्रेलिया की मौजूदा टीम के उन चार खिलाड़ियों में से हैं जिन्होंने 2014 . 15 में भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में कामयाबी पाई थी। भारत ने पिछली दो टेस्ट श्रृंखलाओं में आस्ट्रेलिया को हराया है लेकिन टीम न्यूजीलैंड से घरेलू श्रृंखला 0 . 3 से हारकर यहां आई है। 

लियोन ने कहा, भारतीय टीम हमेशा खतरनाक रहती है। उसके पास कई सुपरस्टार हैं। उनके पास अपार अनुभव है और टीम में कई प्रतिभाशाली युवा भी है। इस टीम को कभी कमतर नहीं आंका जा सकता।

ये भी पढ़ें : रवि शास्त्री को यकीन, यशस्वी जायसवाल ऑस्ट्रेलिया दौरे से बेहतर बल्लेबाज बनकर लौटेंगे 

 

संबंधित समाचार