रवि शास्त्री को यकीन, यशस्वी जायसवाल ऑस्ट्रेलिया दौरे से बेहतर बल्लेबाज बनकर लौटेंगे 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

पर्थ। भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री को यकीन है कि 'विश्व स्तरीय' क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल ऑस्ट्रेलिया दौरे से एक बेहतर बल्लेबाज बनकर लौटेंगे , भले ही उनके सामने कितनी भी चुनौतियां क्यों ना आयें। शास्त्री ने कहा कि अगर जायसवाल पर्थ की चुनौतीपूर्ण पिच पर रन बना लेते हैं तो श्रृंखला के बाकी मैचों में सहजता से खेल पायेंगे। उन्होंने फॉक्स क्रिकेट द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, मुझे लगता है कि आस्ट्रेलिया से लौटने पर वह एक बेहतर बल्लेबाज होगा। वह पहले ही से विश्व स्तरी बल्लेबाज है। उन्होंने कहा, आपने देखा कि इंग्लैंड के खिलाफ उसने कैसा खेला । वह इतनी सहजता से खेलता है।

शास्त्री ने कहा, एक बार हालात के अनुरूप ढलने की बात है। पर्थ की पिच में काफी उछाल है लिहाजा यहां खेलना आसान नहीं है चाहे आप कितने ही प्रतिभाशाली क्यो न हों। आपको इसके लिये तैयार रहना होगा। लेकिन यहां सफल रहने पर वह आगे अच्छा ही खेलेगा। उसे ऐसी पिचें पसंद भी है और खुलकर रन बना सकता है। 21 वर्ष के जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ इस साल की शुरूआत में टेस्ट श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन किया। शास्त्री ने कहा, वह काफी चुनौतियों का सामना करके आया है लिहाजा भूख और जुनून उसकी आंखों में और मैदान पर भी दिखता है। वह खेल में डूब जाना चाहता है।

 ऑस्ट्रेलिया में भारत को दो दौरों पर जीत दिलाने वाले शास्त्री को बखूबी पता है कि आस्ट्रेलिया को उसकी धरती पर हराना आसान नहीं है । उन्होंने कहा, यह काफी कठिन होगा । मैं तीन बार कोच के तौर पर यहां आया हूं और मुझे पता है कि आपको सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होता है। ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बनाने के लिये शुरू से ही अच्छा खेलना होगा। उन्हें रत्तीभर भी गुंजाइश नहीं दी जा सकती। यही एक तरीका है। और कोई तरीका नहीं है। उन्होंने कहा, आपको शुरू ही से समझना होगा कि मीडिया से क्या अपेक्षा की जानी चाहिये। वह आस्ट्रेलियाई टीम के साथ ही होगा लेकिन आप अच्छा खेलते हैं तो मीडिया आपका भी सम्मान करेगा। 

विराट कोहली के खराब फॉर्म के बारे में पूछने पर शास्त्री ने कहा,मुझे लगता है कि टेस्ट श्रृंखला की शुरूआत से ही कोहली फिर से रन बनायेगा। उसे बनाना ही है और मैं उसे फिर से उसी तरह खेलते देखना चाहता हूं। आस्ट्रेलिया में उसने हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया है। इस श्रृंखला में उस पर और आस्ट्रेलिया टीम में स्टीव स्मिथ पर नजरें होंगी। देखना है कि शुरूआत कैसी होती है।

ये भी पढे़ं : AUS vs PAK : जसप्रीत बुमराह का सामना करना नामुमकिन जैसा, ट्रेविस हेड ने कहा 'एक्स फैक्टर

संबंधित समाचार