Kanpur: मां आखिर मेरा कसूर क्या था! फुटपाथ पर दुधमुंही बच्ची को फेंका...पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती

Kanpur: मां आखिर मेरा कसूर क्या था! फुटपाथ पर दुधमुंही बच्ची को फेंका...पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती

कानपुर, अमृत विचार। मां आखिर मेरा कसूर क्या था। मुझे इतना बड़ा दंड तूने क्यों दिया। तुझे या तो लोकलाज का भय होगा या फिर बेटे की ममता और प्यार पाने की चाहत रखने वालों ने तुझे ऐसा करने के लिए मजबूर कर दिया होगा। दुनिया वाले तो बदनसीब कहेंगे। यह कथन उस दुधमुंही की होगी जो ठीक से रो तक नहीं सकती। अशोक नगर में कूड़े के ढेर में फेंके गई बच्ची के बाद फिर से यह रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना हरबंश मोहाल थानाक्षेत्र में सामने आई। 

लोकमन मोहाल में कलियुगी मां दुधमुही को फुटपाथ पर शॉल में लिपटा छोड़ गई। शुक्रवार रात तीन बजे इलाकाई लोगों के कानों में दुधमुंही की तेज-तेज चीखें पड़ीं तो लोग बाहर निकले। सबसे पहले बच्ची को इलाके के रहने वाले जय कश्यप ने देखा और उसे गोद में उठाया।

इसी बीच पड़ोस में रहने वाली शकुंतला साहू भी बाहर निकल आईं। बच्ची की मिलने की सूचना पर कुछ ही देर में इलाके के लोग जमा हो गए। सुबह छह बजे हरबंश मोहाल पुलिस को जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और बच्ची को हैलट अस्पताल भेजा।

इस संबंध में एसीपी कलक्टरगंज मोहसिन खान ने बताया इलाकाई लोगों ने बच्ची मिलने की जानकारी दी थी। देखने में उसकी उम्र दो से तीन माह प्रतीत हो रही है। उसे कौन छोड़ गया यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। एहतियात के तौर पर उसे हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां मौजूद लोग उस कलियुगी मां को कोसते नजर आए।

ताजा समाचार

Women's Under-19 World Cup: स्कॉटलैंड को हराकर बांग्लादेश पहुंचा सुपर सिक्स में, अनीसा अख्तर सोबा ने मैदान पर बिखेरा जलवा
Kanpur Dehat में भीषण सड़क हादसा: बारातियों की कार पेड़ से टकराकर खाई में पलटी, तीन लोगों की मौत, खुशियों के घर में पसरा मातम
अवध विवि की शिवांगी सिंह ने 190 किलोग्राम भार उठा जीता कांस्य, कुलपति ने दी बधाई
UP News: शामली एनकाउंटर में घायल STF के इंस्पेक्टर की इलाज के दौरान मौत, पेट में लगी थी तीन गोलियां
कल सुबह 8 बजे शुरू होगा मतदान...नैनीताल, भवाली,भीमताल को पोलिंग पार्टियां रवाना…
बहराइच: महंत राजू दास के खिलाफ सपाइयों में आक्रोश, फूंका पुतला, जानें क्या है पूरा मामला