बाराबंकी: कागजों पर चल रहे मनरेगा कार्य, धड़ल्ले से जारी हो रहे मस्टर रोल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सतरिख/बाराबंकी, अमृत विचार। हरख ब्लॉक की ग्राम पंचायतों में हकीकत के बजाय कागजों पर मनरेगा से कार्य कराए जा रहे हैं। ग्राम पंचायतों में अधिकांश कार्य बंद है और श्रमिकों के नाम मस्टर रोल धड़ल्ले से जारी किया जा रहा है। जानकारी मिलने के बाद भी ब्लॉक के अधिकारी जांच के लिए नहीं पहुंच रहे हैं और मामले को दबाने में जुट जाते हैं।

हरख विकास खंड की ग्राम पंचायत गढ़ीराखमऊ में मुख्य सड़क मार्ग की नहर से सुभाष के खेत तक नहर गुल सफाई कार्य का मस्टर रोल जारी किया गया है। जिसमें 15 श्रमिकों के नाम दर्ज किए गए हैं, लेकिन मौके पर कार्य बंद है। कोई भी कार्य नहीं हो रहा है। इसी तरह ग्राम पंचायत आदमपुरभटपूरा पंचायत में भी इमरान के खेत से गोशाला तक चकबंध निर्माण का कार्य बंद रहा है। 

लेकिन यहां चकबंद निर्माण के लिए 36 श्रमिकों के नाम मास्टर रोल जारी किया गया है। जबकि चकबंध निर्माण का कार्य बंद है। हरख की खंड विकास अधिकारी प्रीति वर्मा ने जांच कराने की बात कही थी, लेकिन कोई भी जांच करने नहीं पहुंचा है। साथ ही मामले को दबाने की कोशिश हो रही है।

भाकियू के अयोध्या मंडल सचिव एसके लाल का कहना है कि हरख ब्लॉक की ग्राम पंचायतो में सिर्फ कागजों पर ही मनरेगा से कार्यों को दर्शाया जा रहा है। उन्होने कहा है कि मनरेगा कार्यों की यदि सही तरीके से अफसर जांच कर लें, तो फर्जीवाड़े का खुलासा भी हो जाएगा और कई अफसरों की गर्दन भी फंसेगी। डिप्टी कमिश्नर मनरेगा बृजेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि खंड विकास अधिकारी से बात कर मामले की जांच कराई जाएगी और जिन अफसरों की संलिप्तता मिलती है, उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-UP Police की भर्ती परीक्षा में चयन होकर गोंडा में तीन सगे भाइयों ने रचा इतिहास, परिवार व गांव में हर्ष का माहौल

संबंधित समाचार