काशीपुर: खेत में अवैध खनन का विरोध करने पर कर्मी को पीटा, दो पर मुकदमा

काशीपुर: खेत में अवैध खनन का विरोध करने पर कर्मी को पीटा, दो पर मुकदमा

काशीपुर, अमृत विचार। कुंडेश्वरी के ग्राम नूरपुर क्षेत्र में अवैध खनन करने का मामला सामने आया है। वहीं नूरपुर स्थित एक खेत में काम करने वाले कर्मी ने दो लोगों पर अवैध खनन का विरोध करने पर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। मामले में खेत स्वामी ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस ने तहरीर के आधार पर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

थाना स्वारजिला रामपुर निवासी अहसान अली ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका ग्राम नूरपुर में एक खेत है। आरोप लगाया कि जिसमें से रात्रि में कुछ लोग अवैध नन कर रेता चोरी करते हैं। चार नवंबर की रात्रि के 10 बजे उसका मुंशी शरीफ अहमद खेत पर गया था।

 इस दौरान नूरपुर क्षेत्र से कुछ लोग अवैध खनन कर रहे थे। जिसका उसने विरोध किया।  इस दौरान अवैध खनन कर रहे लोगों ने उसके मुंशी के साथ गाली गलौज की। विरोध करने पर आरोपियों ने पीड़ित के साथ मारपीट कर उसे जान से मारने की धमकी दी। वहीं मामले में पुलिस ने खरमासी काशीपुर निवासी अर्जुन कश्यव व जसपुर खुर्द निवासी गुरजीत सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें - हल्द्वानी: स्कूटी की टक्कर से दुकानदार की मौत

ताजा समाचार

Kanpur में बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार: कोर्ट में पेशी के दौरान चकमा देकर भागा था, पुलिस को कुछ ही घंटों में मिली सफलता
Varanasi News : होटल के बाथरूम में फिसल कर गिरे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, टूट गया पैर
ट्रंप की ताजपोशी : अमेरिका में एक बार फिर 'ट्रंप युग' की शुरुआत, मेक्सिको की सीमा पर इमरजेंसी लागू
कानपुर में कक्षा आठ की छात्रा को किया अगवा: खिलौने और चॉकलेट देने के बाद नशीला पदार्थ सुंघाया, इस तरह बची छात्रा की जान
Prayagraj News : ग्रीष्मावकाश के दौरान सिविल प्रकृति के मामलों की प्रमाणित प्रतियां जारी करने के संबंध में निर्देश
प्रयागराज : साक्ष्य प्रस्तुत करने में विफलता के आधार पर सुनवाई का एक और अवसर देना उचित नहीं