14 माह की जुड़वा बच्चियों की हत्या: प्रेमी के साथ फरार हुई मां तो पिता ने दूध में पिलाया जहर, खुद भी लगा ली फांसी

Amrit Vichar Network
Published By Sunil Mishra
On

अमृत विचार, लखनऊ: भदोही जिले में 14 माह की जुड़वा बच्चियों की हत्या की दिल दहलाने वाली घटना सोमवार को सामने आयी है। पिता ने ही अपनी बच्चियों को दूध में जहर पिलाने के बाद खुद भी फंदे से लटकर अत्महत्या कर ली। पुलिस की तफ्तीश में पता चला कि उसकी पत्नी और दोनों बच्चियों की मां कुछ दिन पहले प्रेमी के साथ फरार हो गई थी। इससे मानसिक अवसाद का  शिकार होकर पति ने यह आत्मघाती कदम उठा लिया। पुलिस ने बच्चियों को पिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए महिला का पता लगा रही है।

पुलिस के औराई थानाक्षेत्र के उगापुर निवासी ओम प्रकाश यादव की पत्नी पूनम ने 14 महीने पहले जुड़वा बच्चियों को जन्म दिया था। इनका नाम आशी और प्रियाशी था। पूनम का काफी समय से किसी और के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। 21 नवंबर को पूनम बच्चियों को पति के पास छोड़कर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। काफी तलाश और इंतजार के बाद पूनम नहीं लौटी तो ओमप्रकाश अवसाद में चला गया। पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि ओमप्रकाश ही बच्चियों की देखभाल कर रहा था। सोमवार को काफी देर तक लोगों ने उसे घर से बाहर आते नहीं देखा तो दरवाजा तोड़ा गया। अंदर दोनों बच्चियां मृत पड़ी हुई थीं। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस पहुंची तो ओमप्रकाश की तलाश हुई। घर से करीब 500 मीटर दूर गणेश चंद्र लाऊधर इंटर कॉलेज परिसर में पेड़ के सहारे फंदे से लटका उसका शव मिला। प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि ओम प्रकाश ने पहले घर के भीतर ही आत्महत्या करने का प्रयास किया। लेकिन बच्चियों के रोने पर उसकी हिम्मत टूट गई कदम पीछे खीच लिए। इसके बाद पहले बच्चियों को दूध में जहर देकर घर से निकल गया। कॉलेज में जाकर उसने फंदे से लटकर जान दे दी। पुलिस को बच्चियों के शव के पास दूध का बॉटल मिला जिसे जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा गया है।

यह भी पढ़ें: हरदोई: गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली ने किसान को कुचला, दोनों पैर टूटे...अस्पताल में भर्ती

संबंधित समाचार