राष्ट्रीय विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता आज से, खिलाड़ी दिखाएंगे अपनी प्रतिभा

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार : लखनऊ में 68वीं राष्ट्रीय विद्यालयीय एथलेटिक्स अंडर-17 प्रतियोगिता का उद्घाटन राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मंगलवार को करेंगी। कुर्सी रोड स्थित गुरु गोबिंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में यह चैंपियनशिप 30 नवंबर तक आयोजित की जायेगी।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव के अनुसार उद्घाटन अवसर पर प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह और अपर मुख्य सचिव माध्यमिक, वित्त एवं गृह दीपक कुमार उपस्थित रहेंगे। प्रतियोगिता के आयोजन की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।

संयुक्त निदेशक माध्यमिक सचिव प्रदीप कुमार ने बताया कि लखनऊ पहुंचने वाली सभी टीमों का स्वागत किया जा रहा है। टीमों को आवासीय स्थल तक सुरक्षित पहुंचाने और सहायता के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। इस प्रतियोगिता में भारत के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों सहित कुल 45 इकाइयों की टीमें हिस्सा ले रही हैं।

मणिपुर, महाराष्ट्र, दादर नगर हवेली, दिल्ली, तेलंगाना, गुजरात, कर्नाटक, पंजाब, बिहार, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, पुडुचेरी, विद्या भारती, लक्षद्वीप, केरल, असम, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, केवीएस, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, झारखंड, चंडीगढ़, आईसीएससीई, हरियाणा, ओडिशा, नवोदय विद्यालय संगठन, मेघालय, उत्तराखंड और सीबीएसई की टीमें सोमवार को लखनऊ पहुंच गई हैं। प्रतियोगिता के प्रथम दिवस स्पोर्ट्स कॉलेज परिसर में क्षेत्रीय विज्ञान नगरी की साइंस वैन भी दिखाई पड़ेगी। एथलीट अपने खाली समय में इसमें वैज्ञानिक सिद्धांतों से संबंधित मॉडल्स देख सकेंगे।

यह भी पढ़ेः एसएमआर क्लब और एसएस क्लब की जीत, क्रिकेट टूर्नामेंट

संबंधित समाचार