पुष्पेंद्र हत्याकांड: 25 हजार का इनामी पुलिस ने दबोचा, भेजा जेला

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

भुता, अमृत विचार : थाना भुता क्षेत्र में पुष्पेंद्र की गोलियां मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने फरार 25 हजार के इनामी गांव खरदाह निवासी अर्जुन को सोमवार सुबह अहिरौला चौराहा के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। अर्जुन हिस्ट्रीशीटर पूरनलाल का बड़ा भाई है। पुलिस हत्याकांड में नामजद नौ आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

थाना प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि 5 नवंबर को गांव खरदाह निवासी पुष्पेंद्र खेत से काम खत्म कर के बरेली शहर वापस आ रहे थे। रास्ते में तीन बाइक सवारों ने उन्हें घेर कर गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुष्पेंद्र की पत्नी संगीता ने हिस्ट्रीशीटर पूरनलाल और पवन समेत 10 लोगों को नामजद किया गया था। इसमें पूरनलाल और पवन पहले से ही जेल में थे। हत्या में नामजद सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। विवेचना में प्रकाश में आया एक अन्य आरोपी संतोष फरार है। उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Bareilly: 2025 तक नहीं चलेंगी ये 26 ट्रेनें, मुश्किल में पड़े यात्री...कोहरे ने लगाया ब्रेक

संबंधित समाचार