बहराइच: अधिवक्ता संघ कैसरगंज का 75वें दिन भी जारी रहा धरना प्रदर्शन, SDM ने आरोपों को बताया निराधार 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

एसडीएम बोले अधिवक्ताओं द्वारा मेरे ऊपर  लगाए गए आरोप निराधार 

कैसरगंज/बहराइच, अमृत विचार। बार एसोसिएशन कैसरगंज की ओर से मंगलवार को 75वें दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा। उधर एसडीएम आलोक प्रसाद ने आरोपों को बेबुनियाद बताया है।

कैसरगंज तहसील अधिवक्ता संघ की ओर से एसडीएम पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। संघ के अध्यक्ष बृजेश प्रसाद मिश्र ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि अधिवक्ताओं के मान सम्मान से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। जब तक एसडीएम आलोक प्रसाद का स्थानांतरण नहीं हो जाता अनवरत धरना जारी रहेगा।

प्रदर्शन में पूर्व अध्यक्ष गंगाधर मिश्रा, अजय श्रीवास्तव, मनोज सिंह, दयाराम यादव, राकेश श्रीवास्तव, नसीब खान, मोहम्मद शमीम, सफीउल्ला अंसारी और सतीश यादव आदि मौजूद रहे।इस संबंध में जब  ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/आलोक प्रसाद से बातचीत की गई तो उन्होंने आरोपों को निराधार बताया।

WhatsApp Image 2024-11-26 at 15.18.52_4c1a3cfb

उन्होंने बताया कि जब से मेरी कैसरगंज में पोस्टिंग हुई ठीक उसी के तीसरे दिन से ही बार एसोसिएशन कैसरगंज ने मेरे कोर्ट का बहिष्कार करना शुरू कर दिया। मैने आज तक किसी भी अधिवक्ता से अभद्र भाषा मे बात नही की है। मेरे द्वारा आठ बार वार्ता के लिए पत्राचार किया गया तथा वार्ता के लिए तहसील सभागार मे आमंत्रित किया गया।लेकिन बार एसोसिएशन की ओर कोई सकारात्मक उत्तर नही मिला।

ये भी पढ़ें- बहराइच: किसानों ने MSP लागू करने को उठाई आवाज, मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट में दिया धरना

संबंधित समाचार