Sultanpur News : घर के बंटवारे को लेकर पिता व छोटे भाई पर हमला, लोहे की रॉड से दोनों काे किया लहूलुहान

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

सुलतानपुर, अमृत विचारः घर के बंटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई एवं पिता को लोहे के रॉड से मार कर लहूलुहान कर दिया। गंभीर रूप से घायल छोटे भाई को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। 
कोतवाली क्षेत्र के मुस्तफाबाद सरैया बाजार में दो भाइयों के बीच घर के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था।आरोप है कि बीते मंगलवार की सुबह दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया। बड़े भाई ने लोहे के रॉड से छोटे भाई एवं पिता पर हमला बोल दिया। जिससे छोटे भाई विजय कुमार (35) एवं पिता राम विश्वास (70) घायल हो गए।

दोनों घायलों को सीएचसी कादीपुर लाया गया। जहां पर गंभीर रूप से घायल विजय कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पीड़ित विजय कुमार की पत्नी बॉबी की तहरीर पर पुलिस ने मंगलवार की रात बड़े भाई संतराम अग्रहरि के विरुद्ध नामजद केस दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें- Sarkari Naukri : KGMU में निकली वैकेंसी, कर्मचारियों में आक्रोश, जा सकते हैं कोर्ट

संबंधित समाचार