Overspeeding : सड़क हादसों में महिला समेत तीन की मौत, दो घायल

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बाराबंकी, अमृत विचार :लखनऊ अयोध्या नेशनल हाईवे पर बुधवार को एक तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर डीसीएम में पीछे से जा घुसी। इस हादसे में घायल महिला की जिला अस्पताल में मौत हो गई। वही उसका पुत्र गंभीर रूप से घायल है। दुर्घटना के बाद नेशनल हाईवे पर काफी देर तक जाम भी रहा। सफदरंगज कस्बा निवासी यश गुप्ता अपनी मां कंचन गुप्ता (52) के साथ कानपुर से किसी समारोह से कार से वापस लौट रहा था। तभी बुधवार सुबह करीब छह बजे उनकी कार लखनऊ अयोध्या नेशनल हाईवे पर शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बड़ेल के पास पहुंची थी।

जानकारी के मुताबिक कार तेज रफ्तार में थी। जिसके चलते अचानक अनियंत्रित होकर आगे चल रही डीसीएम में जा घुसी। इस हादसे में मां बेटे गंभीर रूप से घायल होकार कार में फंस गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह कार से दोनों को बाहर निकाला। एंबुलेंस से मां बेटे को जिला अस्पताल भेजा गया। जहां इलाज के कुछ मिनट बाद ही कंचन गुप्ता ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने उनका शव पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया। वहीं घायल यश गुप्ता को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया। सूचना पाकर सफदरगंज से पहुंचे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था।

बाइक सवार दो युवकों की मौत, एक गंभीर

लखनऊ सुल्तानपुर हाईवे पर थाना क्षेत्र के छंदरौली मोड़ के पास बुधवार भोर करीब तीन बजे ट्रक की टक्कर से बाइक सवार तीन युवक घायल हो गए। टक्कर के बाद करीब चार सौ मीटर बाइक ट्रक में फंसकर घसिटती चली गई। सभी को सीएचसी गोसाईगंज पहुंचाया गया। जहां डाक्टर ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया। एक युवक को गंभीर हालत मे ट्रांमा सेन्टर लखनऊ में भर्ती करवाया गया है। इनके पास से मिले अभिलेखों से इनकी पहचान हैदरगढ कोतवाली क्षेत्र के शिवराजपुर निवासी विनय कुमार (24), छोटू (18) के रुप मे हुई है। वहीं घायल हरिओम श्रीवास्तव (30) का इलाज ट्रांमा सेन्टर लखनऊ में चल रहा है। थानाध्यक्ष दौमित्र सेन रावत ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

दंपति समेत तीन की मौत

लोनीकटरा थाना क्षेत्र में खैराबीरु के पास मंगलवार रात बड़ी नहर पटरी पर बनी सड़क पर जा रही दो बाइकों को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक सवार बाइक समेत दूर जा गिरे। हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल महिला की सीएचसी त्रिवेदीगंज पहुंचने से पहले मौत हो गई। थानाध्यक्ष दौमित्र सेन रावत ने बताया कि मृतकों के पास से मिले अभिलेखों के आधार पर उनकी पहचान जनपद लखनऊ थाना नगराम के हरदोइया निवासी पवन वर्मा (49) उनकी पत्नी सीमा वर्मा (47) व इनके साढू लोनीकटरा के सदरुद्दीनपुर निवासी सुरेश चंद्र (50) के रुप मे हुई है। शव पीएम के लिए भेजे गए हैं।

यह भी पढ़ें- Barabanki News : टॉस क्रिकेट अकादमी ने 207 रनों से जीता मैच

संबंधित समाचार