Unnao: भतीजे ने डंडा मारकर वृद्ध चाची को उतारा मौत के घाट, इस बात को लेकर दोनों में हुआ था विवाद...परिजनों में मची चीख पुकार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

हसनगंज, उन्नाव, अमृत विचार। आम के बाग की धुलाई कराने को लेकर चाची व भतीजे में कहासुनी हो गई। इसके बाद आक्रोशित भतीजे ने डंडे से वृद्ध चाची के सिर पर वार कर दिया। गंभीर हालात में नातिन उसे केजीएमयू ले गई। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 

कोतवाली क्षेत्र के रफीगढ़ी गांव निवासी श्याम कली (70) पत्नी स्व. दर्शन सिंह बुधवार सुबह अपनी बहन के बेटे सुनील के साथ टैंकर से आम के बाग की धुलाई करवा रही थी। तभी उसका भतीजा बाबू सिंह पुत्र बेचा वहां पहुंचा और धुलाई कराने से मना किया। इसे लेकर चाची व भतीजे में कहासुनी हो गई। आक्रोशित बाबू ने खेत बराबर करने वाले करहा में लगे लकड़ी के डंडे से चाची के सिर पर वार कर दिया। 

इससे वह गंभीर घायल हो गई। जानकारी मिलने पर नातिन पूनम उसे लहूलुहान हालात में सीएचसी लाई। जहां से उसे केजीएमयू लखनऊ रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। खबर मिलने पर उसकी दोनों बेटियों में कोहराम मच गया। नातिन पूनम ने बताया कि उसकी नानी के पास तीन बीघा आम का बाग व खेत है। इसकी देखरेख उनका भतीजा बाबू करता था। 

इस साल श्यामकली बाग व खेतों की देखरेख खुद कर रही थी। इसी खुन्नस में बाबू ने उस पर हमला कर दिया। पूनम की तहरीर पर पुलिस ने मारपीट की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू की थी। इसी दौरान केजीएमयू में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। 

जिसकी खबर मिलते ही उसकी दोनों बेटियां वीरमति व ज्ञानवती का रो-रोकर बुरा हाल है। कोतवाल चंद्रकांत मिश्र ने बताया कि प्रार्थनापत्र के आधार पर मारपीट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज हुई थी। मौत होने की जानकारी मिली है। पीएम रिपोर्ट व तहरीर मिलने पर धाराएं तरमीम की जाएंगी।

यह भी पढ़ें- Unnao: अलग-अलग सड़क हादसों में ई-रिक्शा चालक व लाइनमैन की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

 

संबंधित समाचार