लखनऊः अवैध तरीके से पशुओं को लगाए जा रहे घातक इंजेक्शन, 39 लाख से अधिक कीमत के ऑक्सीटोसिन बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: फिनाइल युक्त ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन की तस्करी करने वाले गिरोह का शुक्रवार को पर्दाफाश हुआ है। एसटीएफ और खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग (एफएसडीए) की संयुक्त टीम ने छापा मारकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ ठाकुरगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। टीम गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।

एसटीएफ एएसपी अमित कुमार नागर के मुताबिक पकड़े गये आरोपियों में बालागंज हुसैनबाड़ी निवासी शहजाद और ठाकुरगंज का इमरान शामिल है। आरोपियों के पास से 2,21,960 एमएल ऑक्सीटोसिन बरामद किया गया है। जिसकी कीमत 39,55,327 रुपये है। इस गिरोह में और लोग शामिल है। उनकी तलाश में टीम लगी हुई है। पूछताछ में दोनों ने कुबूल किया कि एक गिरोह है जो बिहार से मंगवाकर लखनऊ और आस-पास के जिलों में अवैध रूप से आक्सीजन इंजेक्शन की सप्लाई करता है। यह लोग दिल्ली से हाई डेनिसिटी के ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन पार्सल के माध्यम से किसी मिनरल वाटर के नाम पर मंगाते है। जिसे आवश्यकतानुसार अपने हिसाब से अलग-अलग आकार के एंपुल में पैक करके उसकी सप्लाई करते हैं। इस इंजेक्शन का इस्तेमाल पशुओं के दूध निकालने, सब्जियों और फलों को कम समय में अधिक विकसित करने के लिए किया जाता है। एएसपी के मुताबिक इंजेक्शन में फिनाइल मिलाकर अवैध धंधे को चमका रहे थे। फिनाइलयुक्त इंजेक्शन दुधारू पशुओं, सब्जियों में इस्तेमाल किया जाता था। इंजेक्शन की गुणवत्ता परखने के लिए नमूना जांच के लिए भेजा गया है। यह इंजेक्शन जानवरों व इंसानों की सेहत के लिए भी बहुत ही घातक है।

यह भी पढ़ेः Sambhal Violence : संभल जिला प्रशासन ने बाहरी लोगों के प्रवेश पर 10 दिसंबर तक लगाई रोक

संबंधित समाचार