प्रयागराज: तिलक समारोह में शामिल होने गए युवक की हादसे में मौत से पसरा मातम, मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

प्रयागराज, अमृत विचार। शादी वाले घर में अचानक से खुशी मातम में बदल गयी, जब बेटे की मौत की खबर परिवार वालों को मिली। शादी का सामान लेने गये 16 वर्षीय युवक को डंपर ने कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

वहीं परिजनों और स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर चक्का जाम करते हुए हंगामा शुरु कर दिया। मौके पर रहे सभ्रान्त लोगों ने किसी तरह से लोगों को समझा बुझाकर हंगामे को शान्त कराया और जाम को खत्म करा दिया। पूरा मामला इंट्रो मेंसरगम स्थित एड़ीए मोड रेलवे क्रॉसिंग का है।

WhatsApp Image 2024-11-30 at 14.01.33_bc57ebbd

बता दें कि औद्योगिक थाना क्षेत्र स्थित मवैया गांव के निवासी ज्ञान निषाद के दो बेटे और एक बेटी है। बेटी की शादी हो चुकी है। बड़ा बेटा ओम और छोटा बेटा अंश 16 वर्ष है। ज्ञान के रिश्तेदार के यहां शनिवार को तिलक समारोह के कार्यक्रम की तैयारी चल रही थी। घरवाले भी तैयारी में जुटे थे।

ज्ञान निषाद का बेटा अंश उर्फ रवि के साथ नैनी सरगम सब्जी खरीदने के लिए बाइक से गया हुआ था। वह समान लेने के बाद बाइक को मोड रहा था तभी अचानक एक डंपर ने उसकी बाइक में टक्कर मार दिया जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा। वहीं डंपर अंश को कुचलते हुए निकल गया। घटना की सूचना पर पहुंची नैनी पुलिस ने तत्काल पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी करने लगी।

WhatsApp Image 2024-11-30 at 14.01.32_6c9d4789

उधर सूचना परिजनों को मिली तो घर वाले चीत्कार मारकर रोते हुए घटनास्थल पर पहुंच गए। बेटे की लाश देखकर पिता और भाई बेसुध हो गये। परिवार और स्थानीय लोगों के डंपर चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क पर चक्का जाम और हंगामा करना शुरू कर दिया। घंटो चले हंगामा के बाद मौके पर रहे लोगों ने किसी तरह हंगामे को शांत कराया। जिसके बाद आवागमन शुरु हो सका।

ये भी पढ़ें- Prayagraj News :पैनल अधिवक्ता के बकाया पेशेवर बिल के भुगतान के लिए जौनपुर के जिलाधिकारी को निर्देश

संबंधित समाचार