पीलीभीत: 500 रूपये की चोरी में किसी ने दे दी पांच लाख की सूचना..फिर दौड़े जिम्मेदार

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

बरखेड़ा, अमृत विचार। कस्बे में खोखे तोड़कर चंद रुपयों की  चोरी की घटना के बाद किसी ने प़ुलिस अधिकारियों को लाखों की चोरी होने की जानकारी दे दी। जिसके बाद सीओ बीसलपुर भी बरखेड़ा आ गए और इंस्पेक्टर ने पीड़ितों को तलाशा। इसमें एक जगह तीन सौ जबकि अन्य जगह सौ रुपये की चोरी निकली। इसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। बताते हैं कि पीड़ितों की इंस्पेक्टर ने पुलिस अधिकारी से वार्ता भी कराई।

कस्बे के वार्ड नंबर पांच के रहने वाले छेदालाल का रेलवे स्टेशन रोड पर पान का खोखा है। शुक्रवार रात चोर ने खोका काटकर उसमें रखे तीन सौ रुपये व कुछ सिंगरेट की डिब्बी चोरी कर लीं। इसके अलावा साप्ताहिक बाजार स्थल पर रखे खोखे से सौ रुपये चोरी किए।  शनिवार को किसी ने पुलिस अधिकारियों को इस छिटपुट चोरी को लाखों की बताते हुए सूचना दे दी। जिसके बाद अधिकारी सख्त हुए। सीओ बीसलपुर प्रतीक दहिया भी बरखेड़ा आ गए। फिर इंस्पेक्टर मुकेश शुक्ला ने मौके पर पहुंचकर पीड़ितों से जानकारी की। जिसमें पांच से छह सौ की चोरी की बात निकली। फिर अधिकारियों से पीड़ितों की बात कराई गई। इसे लेकर खलबली मची रही।  उधर, टियूलिया गांव निवासी पूर्व प्रधान दामोदर ने बताया कि शुक्रवार रात को उनके व गांव के ही अनंगपाल के खेत पर लगा बैटरा और पैनल चोरी कर लिया।  इसकी कीमत पचास हजार रुपये बताई गई है।

ये भी पढ़ें - पीलीभीत: नेपाली हाथी किशनपुर रेंज की तरफ हुए रवाना तो आई जान में जान...

संबंधित समाचार