किसान करेंगे 10 दिसंबर को अनिश्वितकालीन आंदोलन, बजाज भवन पर महापंचायत का ऐलान

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के बैनर तले सैकड़ों किसानों ने शनिवार को गोमती नगर स्थित बजाज भवन का घेराव किया। घेराव के दौरान किसानों ने बजाज ग्रुप के सभी शुगर मिल पर 700 करोड़ रुपये के हेरफेर करने का आरोप लगाया।

इस दौरान आंदोलन कर रहे किसानों को समझाने के लिए बजाज ग्रुप के एमडी एचपी सिंह और अपर गन्ना आयुक्त मौके पर पहुंचे, जहां उन्होनें किसानों के 50 करोड़ के बकाये के भुगतान को आज और 100 करोड़ रूपये के भुगतान को अगले हफ्ते करने के आश्वासन को किसानों ने मानने से इंकार कर दिया। इसके बाद किसानों ने अनिश्वितकालीन आंदोलन करने के साथ 10 दिसंबर को बजाज भवन पर महापंचायत करने का ऐलान किया। इस महापंचायत मे राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिंह चौहान भी शामिल होंगे। प्रदेश अध्यक्ष हरनाम सिंह ने कहा कि बजाज ग्रुप की ओर से अगर किसानों के बकाये भुगतान करने मे तेजी नहीं लाई गई तो प्रदेश भर के लाखों किसान बजाज भवन पर जुटेंगे। वहीं युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दिगंबर सिंह ने कहा कि किसानों को बजाज ग्रुप की ओर से भुगतान नहीं किया जा रहा है। मांग करने पर किसानों को ग्रुप की ओर से शुगर मिलों को बंद करने की धमकी दी जा रही है। ऐसें में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए। पंचायत में राष्ट्रीय संरक्षक गठवाला खाप के चौधरी बाबा राजेंद्र सिंह मलिक, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह रंधावा, पूर्वांचल के प्रभारी रामस्वरूप पटेल, रामबरन वर्मा, अनार सिंह उर्फ अनु, राजेश रावत, शंकर सिंह, नितेंद्र प्रधान, पंकज कुमार, राघवेंद्र शाही, मनीष पटेल काका, वीर सिंह डबास, सतीश चौधरी, ओमप्रकाश पटेल सहित तमाम किसान शामिल रहे।

यह भी पढ़ेः आज से बदल जाएंगे एलपीजी सिलेंडर की कीमत से लेकर क्रेडिट कार्ड तक के नियम, 17 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें पूरी डिटेल

संबंधित समाचार