कासगंज : स्कूल बस की टक्कर से बाइक सवार की मौत, दूसरा घायल

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

कोर्ट से तारीख कर एआरटीओ ऑफिस जा रहे थे लाइसेंस बनवाने

कासगंज, अमृत विचार। कोर्ट से तारीख कर एआरटीओ ऑफिस जा रहे बाइक सवारों को स्कूली बस ने टक्कर मार दी। इस हादसे की घटना में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना के बाद पुलिस ने बस को अपने कब्जे में ले लिया है। चालक की तलाश कर रही है।

सिकंदरपुर वैश्य थाना क्षेत्र के गांव नरदोली निवासी 22 नन्ने पुत्र श्यामलाल और राजवीर पुत्र सुभाष चंद्र दोनों बाइक पर सवार होकर न्यायालय में तारीख करने के लिए आए हुए थे। तारीख कर एआरटीओ कार्यालय लाइसेंस बनवाने के लिए जा रहे थे, जैसे ही उनकी बाइक जयपुरियां स्कूल के समीप पहुंची, तभी स्कूली बस ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों घायल हो गए। पुलिस दोनों को उपचार के लिए लेकर जिलाअस्पताल पहुंची। जहां चिकित्सको ने परीक्षण के बाद नन्ने को मृत घोषित कर दिया। राजवीर को उपचार चल रहा है। वहीं घटना को अंजाम देकर बस चालक बस को छोड़कर फरार हो गया। इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र ने बताया कि बस को कब्जे में ले लिया है। चालक की तलाश की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर प्राप्त होते ही मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार