बहराइच: भारत-नेपाल सीमा पर ICP में तैनात संविदा कर्मी युवती से छेड़छाड़, दो अफसरों पर केस दर्ज
पुलिस ने शुरू की जांच, कार्यप्रणाली के चलते सुर्खियों में रहती है आईसीपी
बहराइच, अमृत विचार। रुपईडीहा थाने की पुलिस ने भारत-नेपाल सीमा की लैण्ड पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के दो उच्च पदस्थ अफसरों के विरुद्ध संविदा कर्मी से छेड़छाड़ का केस दर्ज किया। कोर्ट के आदेश पर हरकत में आई पुलिस ने इस मामले में तहकीकात शुरू कर दी है।
भारत-नेपाल सीमा के रुपईडीहा में स्थापित लैण्ड पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में तैनात रही संविदा कर्मी स्टोर कीपर युवती ने विभाग के उच्च पदस्थ अधिकारी सोनू कुमार गिरी और उदय कुमार उपाध्याय की छेड़छाड़ से तंग आकर जून 2024 को रुपईडीहा थाने में शिकायत की। थाने के दरोगा ने युवती का बयान तो दर्ज कर लिया पर केस दर्ज करने के मामले को लेकर टाल मटोल करते रहे। पुलिस का रवैया देख युवती ने 7 जुलाई 2024 को पद से इस्तीफा दे दिया। साथ ही युवती ने रुपईडीहा थाने में तहरीर दिया और फोन पर पुलिस कप्तान वृंदा शुक्ला को घटनाक्रम से अवगत कराया।
रुपईडीहा थाने से लेकर पुलिस कप्तान तक युवती ने शिकायत को अनसुना होते देख सीजेएम कोर्ट पर आपराधिक वाद प्रस्तुत किया। सीजेएम ने तथ्यों को परखने के बाद दोनों अफसरों के विरुद्ध केस दर्ज करने का आदेश दिया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने सोनू कुमार व उदय कुमार के विरुद्ध छेड़छाड़ आदि की धाराओं में केस दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। इसके बाद गिरफ्तारी की जायेगी।
ये भी पढ़ें- बहराइच: विद्यालयों में 60 प्रतिशत से कम न हो छात्रों की उपस्थिति, एडी बेसिक शिक्षा ने की समीक्षा बैठक