रामपुर : आल इंडिया हॉकी टूर्नामेंट में दिल्ली इलेवन ने भदोही टीम को 3-1 से हराया
रामपुर छात्रावास ने हरियाणा को 2-1 से हराकर क्वाटर फाइनल में प्रवेश किया
रामपुर, अमृत विचार। महात्मा गांधी स्टेडियम पर हो रहे सेकेंड मुमताज बाबुल खां मेमोरियल आल इंडिया हॉकी टूर्नामेंट के पांचवें दिन दो मैच खेले गए। जिसमें दिल्ली इलेवन ने भदोही टीम को 3-1 से हराया। दूसरे मैच में रामपुर छात्रावास ने हरियाणा एकेडमी को 2-1 से हराकर क्वाटर फाइनल में प्रवेश किया।
पहले मैच में दिल्ली इलेवन के कलीम ने 29 वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर से गोलकर बढ़त दिलाई। उसके बाद 32 वें मिनट में आशीष ने 50 वें मिनट में रॉकी ने गोलकर तीन गोल की बढ़त दिलाई। मैच के अंत में 58 वें मिनट में भदोही टीम के गोहर ने गोलकर लीड को कम किया। दिल्ली इलेवन ने भदोही की टीम को 3-1 से हराकर क्वाटर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा मैच रामपुर छात्रावास व हरियाणा एकेडमी के बीच खेला गया। हाफ टाइम तक दोनों टीम की ओर से कोई गोल नहीं हुआ। रामपुर छात्रावास के साहिल ने सेकेंड हाफ के 34वें मिनट में, आकाश पटेल ने 38 वें मिनट में फील्ड गोल कर दो गोल की बढ़त दिलाई। मैच के अंत में 58 वें मिनट में हरियाणा एकेडमी के साहिल ने गोलकर लीड को कम किया। रामपुर छात्रावास ने 2-1 से हराकर क्वाटर फाइनल में प्रवेश किया। अंपायरिंग नेशनल अंपायर सुनील चौधरी, तजम्मुल जैदी व अमित कुमार ने की। टेक्निकल टेबल का कार्यभार संदीप चौधरी,आसिफ खां,दानिश खां ने संभाला। मीडिया प्रभारी फहीम कुरैशी के अनुसार 7 दिसंबर को चारों क्वाटर फाइनल मैच खेले जाएंगे। पहला मैच पूर्वाह्न 11 बजे होगा।