कुलदीप के गिलहरी प्रयास ने बांध दिया स्वछता का पुल: बांदा नगर पालिका में स्वच्छ्ता के ब्रांड एमबेसडर हैं समाजसेवी कुलदीप शुक्ला

नगर को साफ सुथरा रखने के लिए चलते फिरते लोगों को करते हैं जागरूक

कुलदीप के गिलहरी प्रयास ने बांध दिया स्वछता का पुल: बांदा नगर पालिका में स्वच्छ्ता के ब्रांड एमबेसडर हैं समाजसेवी कुलदीप शुक्ला

बांदा, अमृत विचार। समाजसेवा के लिए कुछ कर गुजरने की ख्वाहिश ने कुलदीप शुक्ला को परहित के कई मुहानो तक पहुंचाने का काम किया है। अब वे शहर को स्वच्छता के रंग से सजाने में जुटे हैं और इसके लिए बांदा नगर पालिका ने उन्हें अपना ब्रांड एमबेसडर बना लिया है। 

कुलदीप शुक्ला बांदा शहर के आवास विकास मोहल्ले के निवासी हैं। पिछले करीब डेढ़ दशक से आप समाजसेवा में लगे हुए हैं। कोरोना काल में आपने लोगों की खूब मदद की इसके आलावा अन्य सामाजिक कार्यों बढ़ चढ़ कर भागदारी करते हैं। मौजूदा दौर में स्वच्छ्ता के लिए कार्य कर रहे हैं।

बांदा नगर पालिका में स्वच्छ्ता के लिए ब्रांड एमबेसडर की जिम्मेदारी मिलने के बाद कुलदीप शुक्ला अपने गिलहरी प्रयासों से स्वच्छ्ता का पुल बाँधने में महती भूमिका निभा रहे हैं।

चलते फिरते लोगों को सफाई का महत्व बताकर शहर को साफ रखने की अपील करते हैं साथ ही जहां कही भी स्वच्छ्ता से संबंधित कार्यक्रम आयोजित होते हैं उनमें हिस्सा लेकर स्वच्छ्ता का संदेश लोगों को सुनाते हैं।

समाजसेवी कुलदीप शुक्ला का कहना है वैसे तो समाजिक कार्यों में हमेशा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं लेकिन स्वच्छ्ता के प्रति वे हमेशा से सजग रहे हैं अपने घर व मोहल्ले में जहां कही भी गंदगी मिलती है उसे साफ करवाते हैं और सफाई के लिए लोगों को बराबर जागरूक कर रहे हैं बताया की स्वच्छ्ता के लिए उनका मिशन आगे भी जारी रहेगा। 

ये भी पढ़े- फतेहपुर में पुलिस-बदमाश के बीच मुठभेड़: 25 हजार का इनामी घायल, पैर में लगी गोली

ताजा समाचार

Kanpur में बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार: कोर्ट में पेशी के दौरान चकमा देकर भागा था, पुलिस को कुछ ही घंटों में मिली सफलता
Varanasi News : होटल के बाथरूम में फिसल कर गिरे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, टूट गया पैर
ट्रंप की ताजपोशी : अमेरिका में एक बार फिर 'ट्रंप युग' की शुरुआत, मेक्सिको की सीमा पर इमरजेंसी लागू
कानपुर में कक्षा आठ की छात्रा को किया अगवा: खिलौने और चॉकलेट देने के बाद नशीला पदार्थ सुंघाया, इस तरह बची छात्रा की जान
Prayagraj News : ग्रीष्मावकाश के दौरान सिविल प्रकृति के मामलों की प्रमाणित प्रतियां जारी करने के संबंध में निर्देश
प्रयागराज : साक्ष्य प्रस्तुत करने में विफलता के आधार पर सुनवाई का एक और अवसर देना उचित नहीं