असम: मुख्यमंत्री हिमंत ने मंत्रिमंडल का किया विस्तार, चार नए मंत्रियों ने ली शपथ

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

गुवाहाटी। असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शनिवार को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया और चार मंत्रियों ने शपथ ली। राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने चार नए मंत्रियों प्रशांत फूकन, कौशिक राय, कृष्णेंदु पॉल और रूपेश गोआला को मंत्री पद की शपथ दिलाई। ये सभी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक हैं।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य मौजूद थे। फूकन डिब्रूगढ़ से चार बार, पॉल पाथरकांडी से दो बार जबकि राय और गोआला क्रमशः लखीपुर और डूम डूमा से पहली बार विधायक निर्वाचित हुए हैं। फुकन और गोला क्रमशः ऊपरी असम चाय जिलों डिब्रूगाह और तिनसुकिया के का प्रतिनिधित्व करते हैं, जबकि पॉल और राय दो बराक घाटी जिलों श्रीभूमि (पूर्व में करीमगंज) और कछार से हैं। शर्मा अब 19 सदस्यीय मंत्रिपरिषद के प्रमुख हैं।

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र: मुख्यमंत्री फडणवीस, उपमुख्यमंत्री शिंदे और पवार ने विधानसभा सदस्य के रूप में ली शपथ 

संबंधित समाचार