Kanpur में सीएम योगी ने युवाओं को दी सीख, बोले- देश को हमेशा आगे रखकर करें काम, व्यक्तिगत स्वार्थ को रखें किनारे

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। हमारे पास जो कुछ भी है वह हमारे देश ने ही दिया है। इसलिए हम जीवन में कोई भी काम करें देश को आगे कर वह कार्य करना चाहिए। युवाओं को शोध कार्य खासतौर पर ऐसे विषय पर भी करना चाहिए जो आम समस्या से जुड़े हुए हो। इससे शोध की सफलता से आम लोगों को सबसे अधिक लाभ हो सकेगा। इस तरह से यदि देशहित को आगे रख हम हमेशा कार्य करेंगे तो देश के विकास को कोई रोक नहीं सकता।

यह विचार रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवाओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। रामा विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में उन्होंने युवाओं को सबसे बड़ी ताकत बताया। कहा कि देश में बड़ा बदलाव युवा पीढ़ी ला सकती है। युवाओं में हर चुनौती से लड़ने और उस चुनौती का समाधान निकालने की ताकत होती है। भगवान राम, महाराणा प्रताप, रानी लक्ष्मी बाई, शिवाजी सभी युवा थे।

इसलिए युवाओं को उनके कार्यो और माटी प्रेम से सीख लेनी चाहिए। युवाओं को चाहिए कि वे व्यक्तिगत स्वार्थ को किनारे रख राष्ट्रधर्म को सर्वोपरि रखकर कार्य करने की खुद में आदत डाले। युवा जब राष्ट्रधर्म को सर्वोपरि रखेंगे तो विकास की गति अपने आप और तेज हो जाएगी। संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि वे विश्वविद्यालय से उम्मीद करते हैं कि वे ऐसा कार्य करे जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सस्ता व बेहतर इलाज आसानी से मिल सके।

ये भी पढ़ें- Kanpur: कुंभ मेले को लेकर सेंट्रल पर लगाईं गईं 11 एटीवीएम मशीनें, यात्रियों की सुविधा के लिए 24 टिकट फेसिलिटेटर नियुक्त

संबंधित समाचार