PM मोदी कल राइजिंग राजस्थान वैश्विक निवेश शिखर सम्मेलन-2024 का करेंगे उद्घाटन
जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा राजधानी जयपुर में आयोजित तीन दिवसीय राइजिंग राजस्थान वैश्विक निवेश शिखर सम्मेलन-2024 का सोमवार सुबह उद्घाटन करेंगे।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार श्री मोदी सुबह करीब साढ़े दस बजे सीतापुरा क्षेत्र में स्थित जयपुर प्रदर्शनी और सम्मेलन केन्द्र (जेईसीसी) में इस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। मोदी नौ से ग्यारह दिसंबर तक आयोजित इस सम्मेलन का उद्घाटन करने के बाद मुख्य अतिथि के रुप में इसे सम्बोधित करेंगे।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री राजस्थान ग्लोबल बिजनेस एक्सपो का भी उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, केंद्रीय मंत्रिमंडल और राज्य मंत्रिमंडल के कई सदस्य, पांच हजार से अधिक निवेशक, कारोबार और व्यापार जगत के अधिकारी, प्रतिनिधिमंडल और अन्य प्रतिभागी मौजूद रहेंगे।
ये भी पढ़ें- Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में 13,000 ट्रेनें चलाएगा रेलवे- रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव