देहरादून और हरिद्वार पुलिस ने मुजफ्फरनगर का इनामी हिस्ट्रीशीटर दबोचा

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

देहरादून, अमृत विचार। एसटीएफ देहरादून और हरिद्वार की रानीपुर थाना पुलिस ने ज्वाइंट टास्क में मुजफ्फरनगर के हिस्ट्रीशीटर को मुजफ्फरनगर में दबिश देकर गिरफ्तार किया है। वह एक साल से वाहन चोरी के मामले में वांछित था और उस पर 25 हजार रुपए का इनाम था।
 
एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने सोमवार को बताया कि असलम नाम के व्यक्ति ने 12 फरवरी 2024 को बोलेरो वाहन चोरी की रिपोर्ट थाना रानीपुर में दर्ज कराई थी। जांच में सामने आया कि यह वाहन फिरोज कुरैशी (26) पुत्र इकबाल निवासी ककरोली, मुजफ्फरनगर ने अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी किया था। एसएसपी के अनुसार, फिरोज हार्डकोर अपराधी है, जिस पर उत्तराखंड, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में लूट, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, वाहनचोरी, ठगी व धोखाधड़ी, नकबजनी व गैंगस्टर एक्ट के 33 मुकदमें दर्ज हैं।

ये भी पढ़ें - देहरादून: भारत भ्रमण पर निकले उत्तराखंड के टॉपर्स देश भर में बताएंगे प्रदेश की खासियत

संबंधित समाचार