कानपुर में युवक ने गर्लफ्रेंड से वीडियो कॉल कर लगाई फांसी: सर्राफ की दुकान बंद होने पर मेट्रोमोनियल वेबसाइट चलाता था...
कानपुर, अमृत विचार। नजीराबाद थानाक्षेत्र में मेट्रोमोनियल वेबसाइट चलाने वाले कारोबारी ने प्रेमिका के ब्रेकअप करने पर उसको वीडियो कॉल करके फांसी लगाकर जान दे दी। रविवार देर रात डेढ़ बजे हुई घटना से परिजनों के होश उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की। कारोबारी का फोन कब्जे में लेकर जांच शुरू की गई है।
नजीराबाद के कौशलपुरी निवासी 28 वर्षीय अर्पित सर्राफ अपनी मां नीलम सर्राफ के साथ मिलकर गुमटी स्थित मेट्रोमोनियल वेबसाइट सदगुरू के नाम से चलाते थे। वेबसाइट के जरिए अच्छा कारोबार चल रहा है। हर माह 25-30 लाख रुपये का टर्नओवर है।
अर्पित के ममेरे भाई अभिनव ने पुलिस को बताया कि 4 वर्ष पहले तक अर्पित का गुमटी बाजार में सर्राफ का कारोबार था। फिर उन्होंने इस कारोबार को बंद कर मेट्रोमोनियल साइट शुरू की। अभिनव ने बताया कि अर्पित किसी प्रेमिका से बात करता था।
दोनों के बीच अच्छे संबंध थे,घूमने-फिरने भी जाते थे। अभिनव ने पुलिस को बताया कि अर्पित रोज एक्सरसाइज करने जाता था। सोमवार सुबह वह कमरे से बाहर नहीं आया तो मां नीलम ने आवाज देकर बुलाया। लेकिन कोई प्रतिक्रिया न आने पर उन्हें शंका हुई।
जिस पर वह खुद गईं तो कमरे में फंदे पर अर्पित का शव लटक रहा था। वहां का दृश्य देख उनकी चीख निकल पड़ी। वह किसी तरह बाहर की ओर शोर मचाते हुए भागी और पड़ोसियों को सूचना दी। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।
जिस पर वहां नजीराबाद थाना प्रभारी अमान सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। फोरेंसिक टीम के साथ जांच शुरू की गई तो कमरे में अर्पित का मोबाइल मिला, जिसमें वॉट्सएप पर उसने रात 1 बजे आखिरी कॉल अपनी गर्लफ्रेंड को की थी। अभिनव ने पुलिस को बताया कि अर्पित की प्रेमिका के जीवन में कोई और आ गया था। इस कारण वह अर्पित से दूर रहने लगी थी। वह बातचीत कम कर ब्रेकअप की बात करती थी।
रविवार की रात दोनों के बीच वीडियो कॉल पर बात चल रही थी। इस दौरान अर्पित उसे मनाने का प्रयास कर रहा था, मगर वो मानने को तैयार नहीं थी। इसी नोकझोंक में अर्पित ने वीडियो कॉल के दौरान ही मां की चुनरी से फांसी का फंदा बनाकर लटककर अपनी जान दे दी। इस संबंध में नजीराबाद थाना प्रभारी अमान सिंह ने बताया कि परिजनों की ओर से अगर तहरीर मिलेगी तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
अभिनव ने बताया कि उसके पिता विमल का पहले निधन हो चुका है। मां नीलम मेट्रोमोनियल साइट कारोबार संभालती हैं। वहीं अर्पित का एक बड़ा भाई गुंजन सर्राफ जॉर्डन में रहता है। वहीं से एक्सपोर्ट का काम करता है।
छोटे भाई की मौत की खबर के बाद वह फ्लाइट से निकल चुका है। वहीं दूसरा भाई पारस सर्राफ नोएडा में है, और वो भी इंपोर्ट एक्सपोर्ट का काम करता है। इसके अलावा परिवार में एक शादीशुदा बहन एकता है। परिवार को सांत्वना देने के लिए गुमटी के कई व्यापारी पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे थे।
ये भी पढ़ें- कानपुर कोर्ट में तमंचा लेकर पहुंचा बदमाश: जमीन पर गिरते ही मचा हड़कंप, अधिवक्ताओं ने पकड़कर पुलिस को सौंपा, साथी फरार
