रामपुर : ऑल इंडिया हॉकी टूर्नामेंट में गाजियाबाद एकेडमी का ट्रॉफी पर कब्जा

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

गाजियाबाद एकेडमी ने रामपुर छात्रावास को 3-1 से दी शिकस्त

रामपुर, अमृत विचार। मुमताज बाबुल खां मेमोरियल आल इंडिया हॉकी टूर्नामेंट के संघर्षपूर्ण  फाइनल मैच में गाजियाबाद एकेडमी ने रामपुर छात्रावास को 3-1 से शिकस्त देकर  ट्राफी पर कब्जा कर लिया। महात्मा गांधी स्टेडियम पर खेले गए मैच में काफी संख्या में हॉकी प्रेमी पहुंचे और फाइनल मैच का लुत्फ लिया। 

स्टेडियम पर सोमवार को मैच शुरू होने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक दूसरे पर अटैक करना जारी रखा। 23 वें मिनट में गाजियाबाद के हर्ष ने गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। हर्ष ने 49वें मिनट में एक और गोल कर दो गोल की बढ़त दिलाई। रामपुर छात्रावास के आकाश ने 56 वे मिनट में गोल कर बढ़त को कम किया। गाजियाबाद के नंदू ने 58 वे मिनट में गोल दाग कर बढ़त को बढ़ाया। इस तरह गाजियाबाद एकेडमी की टीम ने 3-1 से मैच जीत लिया। फाइनल मैच की मुख्य अतिथि सना मामून खान ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर आशीर्वाद दिया। अंत में विजेता- उपविजयेता टीमों को ट्राफी व खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए। ओलंपियन आरएस रावत व जिला क्रीड़ा अधिकारी संतोष कुमार को भी सम्मानित किया गया। फाइनल मैच की अंपायरिंग नेशनल अंपायर सुनील चौधरी,अमित कुमार तजम्मुल जैदी, लाल खां ने की। टेक्निकल टेबल का कार्यभार संदीप चौधरी,आसिफ खां, दानिश खां ने संभाला। टूर्नामेंट सचिव मुख्तार खां ने मुख्य अतिथि सना मामून समेत सभी हॉकी प्रेमियों का आभार जताया। इस अवसर पर वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी महफूज उर रहमान खां, रोबिना, लियाकत खां, शाहिदा परवीन, रफत आरा, मामून शाह खां, बाबर खां, अनस शम्सी, वकार खां, यूसुफ खां, जोजफ आसिफ खां, आरिफ खां, इशरत अली मियां, जावेद खां, जमशेद आगा, संजय, नूर खां आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - रामपुर : जौहर यूनिवर्सिटी में शत्रु संपत्ति पर लगा डीजीपीएस, संपत्ति विवाद को सुलझाने के लिए मिलेंगे ठोस सबूत

संबंधित समाचार