Bareilly: न्यूड महिला के साथ युवक का जोड़ दिया फोटो, कॉल पर SP बताकर धमकाया...एक लाख रुपए ऐंठे

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

नवाबगंज, अमृत विचार : जालसाज ने पुलिस अफसर बनकर एक युवक को फोन किया। उसका फोटो एक महिला के साथ एडिट कर वाट्सएप पर भेजा। कार्रवाई करने की बात कहते हुए धमकाया और एक लाख दो हजार छह सौ रुपये ठग लिए। पीड़ित ने मामले की शिकायत साइबर सेल और पुलिस से की है।

कस्बा के नई बस्ती निवासी एक युवक ने बताया कि उसके पास 8 दिसम्बर को वाट्सअप काल आई। इसमें उसे एक महिला का नग्न फोटो दिखाया गया। इसके बाद फोन कट गया। कुछ देर बाद एक व्यक्ति का फोन आया। उसने उसका फोटो एडिट कर महिला के साथ जोड़कर रुपये मांगे। उसने खुद को एसपी क्राइम विक्रम राठौर बताया। रुपये न देने पर धमकाया। इससे वह घबरा गया।

उसके बताए नंबर पर एक लाख दो हजार छह सौ रुपये ट्रांसफर कर दिए। पीड़ित के अनुसार जालसाज ने वर्दी में अपना फोटो भी दिखाया। मंगलवार को ठग ने फिर रुपये खाते में ट्रांसफर करने के लिए कहा। न देने पर कार्रवाई करने की बात कही। ठगी का पता चलने पर युवक ने साइबर सेल के प्रभारी और पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें- Bareilly; युवक की घिनौनी करतूत...पहले किशोरी से किया दुष्कर्म, फिर गर्भपात कराकर अस्पताल में छोड़कर भागा

संबंधित समाचार